Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिना से पहले भी हुस्न के दीवाने रहे हैं बिलावल

    By Edited By:
    Updated: Sat, 29 Sep 2012 05:18 PM (IST)

    ढाका। पाकिस्तान में इन दिनों हिना-बिलावल नाम के जिस हीर-रांझा का इश्क सुर्खियां बटोर रहा है, क्या आप जानते हैं कि उसकी शुरुआत कैसे हुई? जिस हीर-रांझा के इश्क को लेक बाग्लादेश के टैब्लॉयड 'द ब्लिट्ज' के मुताबिक, हिना के पति फिरोज गुलजार के उनकी महिला कर्मचारी के साथ रिलेशन थे। हिना को जैसे ही अपने पति

    ढाका। पाकिस्तान में इन दिनों हिना-बिलावल नाम के जिस हीर-रांझा का इश्क सुर्खियां बटोर रहा है, क्या आप जानते हैं कि उसकी शुरुआत कैसे हुई?

    बाग्लादेश के टैब्लॉयड 'द ब्लिट्ज' के मुताबिक, हिना के पति फिरोज गुलजार के उनकी महिला कर्मचारी के साथ रिलेशन थे। हिना को जैसे ही अपने पति की बेवफाई के बारे में पता लगा, दोनों के रिश्ते में दरार पड़ना शुरू हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिना ने अपने पति को उस कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। यह देखते ही हिना का रंग उड़ गया और वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई। उन्होंने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। किसी तरह उनकी जान बची और फिर वह धीरे-धीरे बिलावल के करीब आने लगी। हिना जब विदेश दौरे पर जातीं तो बिलावल के लिए खूब सारे तोहफे खरीद कर लातीं। ईद पर हिना ने बिलावल को कार्ड भेजकर लिखा, 'अब इंतजार बर्दाश्त नहीं होता।' फिर दोनों घंटों चैट करने लगे। हिना की इन हरकतों को देखकर फिरोज को शक हुआ। इसके बाद बांग्लादेशी अखबार 'ब्लिट्ज' के खुलासे ने फिरोज के शक को यकीन में बदल दिया।

    'द ब्लिट्ज' के मुताबिक, बिलावल के बर्थ डे पर हिना की तरफ से भेजे गए ग्रीटिंग कार्ड को जरदारी ने पढ़ लिया था। उन्होंने हिना से इस बारे में सीधे सवाल किया। जरदारी आगबबूला थे, उन्होंने हिना से कहा कि तुम शादीशुदा होकर मेरे मासूम बेटे के साथ संबंध कैसे रख सकती हो। इस पर हिना ने जरदारी को करार जवाब दिया और कहा कि यह उनका पर्सनल अफेयर और इसमें वह दखल न करें।

    बिलावल को जब पता चला कि उनके पिता ने हिना के साथ तल्ख लहजे में बात की है तो उन्होंने कहा कि अगर जरदारी ने अपना रवैया नहीं बदला तो वह साल अंत तक देश और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का अध्यक्ष पद दोनों छोड़कर स्विटजरलैंड चले जाएंगे।

    हिना रब्बानी और बिलावल भुट्टो जरदारी के बीच के प्रेम प्रसंग से बौखलाए हिना के पति फिरोज गुलजार ने कथित तौर पर उन्हें संयुक्त राष्ट्र के 67वें अधिवेशन को बीच में ही छोड़कर देश वापस आने और अपनी सफाई पेश करने का बुलावा भेजा है। इस प्रेम प्रसंग का खुलासा करने वाले बंगलादेश के वीकली टेब्लायड 'द ब्लिट्ज' ने अब एक नया खुलासा करते हुए दावा किया है कि बिलावल के पिता और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ महासभा के 67वें अधिवेशन में हिस्सा लेने न्यूयार्क गई हिना को उनके पति ने पाकिस्तान वापस आकर इस पूरे प्रकरण पर अपनी सफाई पेश करने को कहा है। ब्लिट्ज का दावा है कि जब फिरोज ने हिना को इस सारे प्रकरण की जानकारी दी तो हिना ने उन्हें इस मीडिया रिपोर्ट का हायपरलिंक भेजने को कहा। फिरोज ने हायपरलिंक भेजने के बाद जब दोबारा हिना को फोन किया तो हिना ने उन्हें झिड़कते हुए कहा कि तुम इस तरह की बकवास पर विश्वास भी कैसे कर सकते हो। हिना ने इसके बाद फिरोज का जवाब सुने बगैर ही फोन काट दिया।

    -बिलावल की जिंदगी में हिना नहीं हैं पहली औरत

    -बिलावल भुट्टो को काफी आशिकमिजाज माना जाता है। वह आज भले ही 24 साल के युवा राजनीतिक हो लेकिन मुहब्बत की पारी उन्होंने 19 साल में ही खेल ली थी। जिसका खुलासा एमएमएस के जरिये हुआ था। इस वीडियो में बिलावल भुट्टो एक जाहन्वी नाम की छात्रा के साथ कार में आपत्तिजनक स्थिति में थे। यह वीडियो उस समय का था जब वो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ा करते थे। बिलावल के इस सेक्स वीडियो ने पाकिस्तान समेत कई देशों में सनसनी फैला दी थी। हर कोई पाकिस्तान राजनेता के बेटे की इस हरकत को देखकर हैरान था। लेकिन मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण रफा-दफा कर दिया गया और बेनजीर के इंतकाल के बाद बिलावल को पीपीपी चेयरमैन की कुर्सी दे दी गई।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर