Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिजबुल चीफ ने कश्मीर की अाजादी के लिए मांगी पाक सैनिकों की मदद

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2016 04:16 AM (IST)

    डॉन की खबर के मुताबिक, सलाहुद्दीन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कश्मीर का मुद्दा बातचीत या समझौतों से नहीं हल होने जा रहा।

    Hero Image

    इस्लामाबाद, प्रेट्र। आतंकवाद से लड़ने के पाकिस्तान के दावे कितने खोखले हैं इसकी फिर से कलई खुल गई है। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तानी सेना से मदद मांगी है।

    उसने गुलाम कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के भारत के दावे का मजाक भी उड़ाया है। साथ ही क्षेत्र का मानचित्र बदलने का दावा किया है।डॉन ने सलाहुद्दीन के हवाले से कहा है कि कश्मीर मुद्दे का बातचीत या प्रस्ताव से समाधान नहीं हो सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ेंः राहिल शरीफ को फील्ड मार्शल बनाने की याचिका को कोर्ट ने किया खारिज

    भारतीय सैन्य शक्ति को कूटनीति से परास्त नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान को मुजाहिद्दीनों को संसाधन प्रदान करके कश्मीरियों को सैन्य समर्थन प्रदान करना चाहिए। सलाहुद्दीन यूनाइटेड जिहाद काउंसिल का भी अध्यक्ष भी है। उसने कहा, अगर मुजाहिद्दीन को सैन्य समर्थन मिलता है तो न सिर्फ कश्मीर आजाद होगा बल्कि उपमहाद्वीप के मानचित्र में भी बदलाव आएगा। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि वह किस तरह के सैन्य सहयोग चाहता है।

    भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावों का उपहास उड़ाते हुए उसने कहा कि भारतीय सैनिकों के पास इस तरह का अभियान चलाने के लिए नियंत्रण रेखा के पार जाने का साहस या क्षमता नहीं है। इसका प्रचार कर भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय में खुद को मजाक का पात्र बन लिया है।

    पढ़ेंः सलाउद्दीन ने फिर उगला जहर, कहा- कश्मीरियों को 'सैन्य मदद' प्रदान करे पाक