Move to Jagran APP

डोनाल्‍ड ट्रंप की नाराजगी का कारण बनीं अमेरिकी नेताओं की नीतियां

डोनाल्‍ड ट्रंप ने इंडियाना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओबामा समेत अन्‍य अमेरिकी नेताओं को अयोग्‍य करार देते हुए उनसे अपनी नाराजगी बतायी।

By Monika minalEdited By: Published: Tue, 03 May 2016 02:23 PM (IST)Updated: Tue, 03 May 2016 02:27 PM (IST)

इंडियाना। राष्ट्रपति के रेस में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी नेताओं को अयोग्य करार देते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। ट्रंप के अनुसार, अमेरिका से अवसरों को भारत, चीन, जापान और वियतनाम जैसे देश छीन रहे हैं लेकिन उनकी नाराजगी इन देशों से नहीं है।

ट्रंप ने कहा, हमारा 'रेप' कर रहा है चीन

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इंडियाना में आगामी रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव के लिए अपने एक कैंपेन रैली के दौरान ट्रंप ने कहा, ’मैं चीन से खफा नहीं हूं। मैं मेक्सिको से नाराज नहीं। मैं भारत या वियतनाम से नाराज नहीं जो कि अभी बंदूक की नोक पर है, अमेरिका से ढेर सारे अवसर ले रहे हैं।

चुनावी सर्वे से पता चला है कि ट्रंप अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी और टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज से 15 प्वाइंट आगे हैं जीओपी और यहां से जीतने पर पार्टी उम्मीदवार बनने की संभावनाएं मजबूत हो जाएंगे।

न्यूयार्क के अरबपति ने अपने भाषण में ओबामा प्रशासन की निंदा की। उन्होंने दावा किया कि ओबामा की नीतियों के कारण जापान, भारत, चीन और जापान जैसे देश अमेरिकी नागरिकों से नौकरियों के अवसर झपट रहे हैं।

कैलिफोर्निया में ट्रंप का विरोध जारी, भाषण देने के लिए पिछले दरवाजे से ली एंट्री

ट्रंप ने अपने रैली में आगे कहा, ‘मैं जापान पर गुस्सा नहीं हूं। वे हमें मिलियन की संख्या में कार भेजते हैं और प्रैक्टिकली हम उन्हें कुछ नहीं देते। मुझे गुस्सा और नाराजगी अपने नेताओं से है। वे यहां तक नहीं जानते कि वे क्या कर रहे हैं।‘


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.