खतरनाक: जेहादी अब कर रहे कश्मीर का रुख
अल कायदा की ओर से जारी एक वीडियो के मुताबिक कश्मीर को आजाद कराने के लिए जेहादियों का दल अफगानिस्तान से भारत आ रहा है। इस वीडियो में कश्मीरी मुसलमानों से अपील की गई है कि वे सीरियाई और इराकी लोगों की तरह भारत के खिलाफ जेहाद छेड़ दें।
लंदन। अल कायदा की ओर से जारी एक वीडियो के मुताबिक कश्मीर को आजाद कराने के लिए जेहादियों का दल अफगानिस्तान से भारत आ रहा है। इस वीडियो में कश्मीरी मुसलमानों से अपील की गई है कि वे सीरियाई और इराकी लोगों की तरह भारत के खिलाफ जेहाद छेड़ दें।
इस वीडियो में अल कायदा के पाकिस्तान सेल का एक सीनियर लीडर मौलाना आसिम उमर एक बयान पढ़ रहा है, जिसमें वह कह रहा है कि अफगानिस्तान से जेहादियों का कारवां कश्मीर को आजाद कराने के लिए आ रहा है। द वॉर कंटिन्यू: ए स्टेटमेंट ऑन कश्मीर्स मुस्लिम्स नाम के इस वीडियो में उमर धर्म का ज्ञान भी दे रहा है। सबसे खतरनाक बात यह है कि वीडियो में न सिर्फ भारतीय नियंत्रण वाले कश्मीर, बल्कि पूरे भारत और पाकिस्तान की मुस्लिम जनता से भारत के खिलाफ जेहाद की अपील की गई है। इस वीडियो में भारतीय सेना के साथ हुई कश्मीरियों की झड़प में कुछ नागरिकों की मौत के फुटेज भी दिखाए गए हैं।
वीडियो के मुताबिक आज पूरी दुनिया में मुसलमानों ने हथियार उठा लिए हैं और जेहाद में शामिल हो रहे हैं। जिन लोगों ने कभी हथियारबंद जेहाद से इन्कार किया था वे लोग भी शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लोकतांत्रिक तरीकों से निराश होने के बाद अब इस रास्ते पर चल पड़े हैं। वीडियो में अफगानिस्तान, सीरिया, इराक, अल्जीरिया और दुनिया के कई ऐसा देशों का जिक्र है, जहां इस्लामी चरमपंथियों की ताकतवर मौजूदगी है।
इंग्लैंड ने काफी पहले ही चेताया था कि अल कायदा के जेहादी लड़ाके सीरिया में विरोधी लड़ाकों में अपनी पैठ बढ़ा रहे हैं, और धीरे-धीरे सारी दुनिया को गंभीर खतरे में डाल देंगे।
विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए आज सीरिया जेहादियों का सबसे बड़ा ट्रेनिंग सेंटर बन गया है। इस वीडियो में कहा भी गया है कि सीरिया में नया अफगानिस्तान बनाया जा रहा है और अब उनका निशाना कश्मीर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।