Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी विदेशमंत्री ने कहा, बांग्लादेश में सक्रिय है खतरनाक आतंकी संगठन ISIS

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2016 05:34 PM (IST)

    बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से लगातार आतंकी घटनाएं हो रही हैं साथ ही देश में अल्पसंख्यकों को भी निशाना बनाया जा रहा है।

    Hero Image

    ढाका, प्रेट्र : अमेरिका ने कहा है कि बर्बर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) की बांग्लादेश में मौजूदगी के सुबूत हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने सोमवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि इराक और सीरिया में सक्रिय आइएस के दुनिया के आठ अलग-अलग संगठनों से संपर्क हैं। इनमें से एक बांग्लादेश में सक्रिय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में हाल के समय में अल्पसंख्यकों और उदारवादियों पर लगातार हमले हुए हैं। इनमें से कई की जिम्मेदारी आइएस ने ली है। हालांकि बांग्लादेश की सरकार इस आतंकी संगठन की मौजूदगी को मानने से इन्कार करती रही है। केरी ने कहा कि कुछ ऐसे आतंकी बांग्लादेश में सक्रिय हैं जिनका आइएस से संपर्क है। इस संबंध में बांग्लादेश की सरकार को भी अवगत करा दिया गया है।

    पढ़ें- सीरिया में तुर्की का कोहराम, हमले में 35 नागरिक मारे

    एक दिन के दौरे पर ढाका पहुंचे केरी ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष एएच महमूद अली से भी मुलाकात की। हसीना के प्रवक्ता एहसानुल करीम ने बताया कि मुलाकात के दौरान केरी ने आतंकवाद के खिलाफ दोनों देशों के बीच खुफिया सूचनाएं साझा करने की जरूरत बताई।