Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजीबोगरीब सौदा: मकान खरीदो, बीवी मुफ्त मिलेगी !

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Thu, 12 Mar 2015 11:54 AM (IST)

    आपने मकान या फ्लैट खरीदने पर लकी ड्रॉ, गिफ्ट या टूर पैकेज जैसे ऑफर तो सुने होंगे, लेकिन बैठे-बैठाए 'लाइफ पार्टनर' मिलने का ऑफर कभी सुना है। चौंकिये मत। रूढ़िवादी विचारधारा वाले मलेशिया के स्लीमेन शहर में जावा आईलैंड के किनारे वाइना लिया का घर है। घर सिंगल स्टोरी है

    मलेशिया। आपने मकान या फ्लैट खरीदने पर लकी ड्रॉ, गिफ्ट या टूर पैकेज जैसे ऑफर तो सुने होंगे, लेकिन बैठे-बैठाए 'लाइफ पार्टनर' मिलने का ऑफर कभी सुना है। चौंकिये मत।

    रूढ़िवादी विचारधारा वाले मलेशिया के स्लीमेन शहर में जावा आईलैंड के किनारे वाइना लिया का घर है। घर सिंगल स्टोरी है जिसमें दो बेडरूम, दो बाथरूम, पार्किंग स्पेस व एक फिश पाउंड भी है। वाइना ने मकान की कीमत 75 हजार डॉलर मांगी है। वह ब्यूटी सैलून की मालिक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला, तब सुर्खियों में आया जब मकान की सेल आउट का विज्ञापन इंटरनेट के जरिए सोशल साइट्स पर वायरल हो गया। वैसे तो सबकुछ सामान्य था, लेकिन खरीददारों के लिए मालकिन का ऑफर चौंकाने वाला था। उन्होंने पेशकश की है कि मकान खरीदने वाला शख्स गैर शादीशुदा हो या विधुर (जिस पति की पत्‌नी मर चुकी हो), वह मेरे साथ शादी का ऑफर दे सकता है।

    मामला सुखिर्यों में आने के बाद पुलिस, पत्रकार उनके घर पहुंच गए। पत्रकारों से वाइना ने कहा कि मैंने अपने एक मित्र से मकान बेचने के लिए जान-पहचान के कुछ लोगों से इस ऑफर के साथ बात करने को कहा था, लेकिन विज्ञापन साइट से यह इंटरनेट पर वायरल हो गया। अब तमाम खरीददार संपर्क कर रहे हैं।

    पढ़ेंः पत्नी से मुक्ति पाने को चढ़ाया एचआइवी संक्रमित खून

    comedy show banner