Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल कायदा का एलान- रूसी सैनिकों को पकड़ो, ले जाओ इनाम

    आतंकी संगठन अल कायदा से जुडे नुसरा फ्रंट के आतंकियों ने रुसी सैनिकों के लिए नया फरमान जारी कर दिया है। इसमे कहां गया है कि सीरिया में रुसी एयरफोर्स तीन दिनों से लगातार आतंकी ठिकानों पर हमला कर रही हैं। हाल ही में रुसी सैना ने आतंकी संगठनों पर

    By Test1 Test1Edited By: Updated: Mon, 05 Oct 2015 11:33 AM (IST)

    सीरिया। आतंकी संगठन अल कायदा से जुडे नुसरा फ्रंट के आतंकियों ने रुसी सैनिकों के लिए नया फरमान जारी कर दिया है। इसमे कहां गया है कि रुसी सैनिकों को पकड़ने वाले को तीन मिलियन सीरियन पाउंड या 16000 usd ( करीब दस लाख रुपए ) का इनामी राशी दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगोड़ों के साथ झड़प में 20 सीरियाई सैनिकों की मौत

    आपकों बता दे कि सीरिया में रुसी एयरफोर्स तीन दिनों से लगातार आतंकी ठिकानों पर हमला कर रही हैं। हाल ही में रुसी सैना ने आतंकी संगठनों पर किए हमले का वीडियों भी जारी किया था। जिससे आंतकियों के दिल में दशहत का माहौल बना हुआ हैं।

    असद के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन के सबूत

    नुसरा फ्रंट के अतंकी ने ट्विटर@AboHassan1123 पर लिखा हैं कि मेरे मुजाहीदीन भाइयों, जो भी रुसी सैनिक को पकड़कर लाएगा, उसे एक मिलियन पाउंड बतौर इनाम दिया जाएगा। अल कुवैती को नुसरा फ्रंट का धार्मिक नेता समझा जाता हैं। हालांकि अधिकारिक तौर पर ट्वीट की पुष्टि नहीं की जा सकती है।


    सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर अरबी, रुसी और अंग्रेजी भाषाओं में पोस्टर के जरिए इनाम की घोषणा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं। पोस्टर में आतंकियों ने रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी जान से मारने की धमकी दी हैं।