अफगानिस्तान: सुरक्षाबलों ने किया 20 आतंकियों को ढेर
अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों ने तालिबानी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों पर ये हमला खंब जिले में हुआ। इस हमले में 20 आतंकी मारे गए है।

काबुल। अफगानिस्तान के खंब जिले में सुरक्षाबलों ने एक हमले में बीस तालिबानी आतंकियों को मार गिराया है। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने खंब जिले को दोबारा अपने कब्जे में ले लिया है।
समाचार एजेंसी सिंहुआ के मुताबिक सुरक्षाबलों ने दस विद्रोहियों को गिरफ्तार भी किया है। सुरक्षाबल पिछले चार दिनों में खंब जिले में विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं हालांकि इस दौरान कुछ विद्रोही जंगलों में भागने में सफल हो गए।
इस मुठभेड़ में दस सुरक्षाबल भी मारे गए जबकि चार अन्य घायल हो गए। इसी बीच, एक बयान में तालिबानी आतंकियों ने खंब में संघर्ष की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने सरकारी बलों, को हताहत करने और दो टैंको को नष्ट करने का दावा भी किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।