Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो इसलिए लड़कियों को चाहिए होता है रिच लाइफपार्टनर

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2016 02:11 PM (IST)

    हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसे ऐसा जीवनसाथी मिले जो उसे हमेशा खुश रखे लेकिन उन्हें रिच लाइफ पार्टनर की ख्वाहिश होती क्यों है आइए जानते हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    एक सर्वे की रिर्पोट का कहना है कि आजकल के दौर में अच्छे जीवनसाथी के रूप में ज्यादातर लड़कियों की प्राथमिकता अमीर युवक होते हैं। बेशक हर बात के अपवाद होते हैं तो इसके भी होंगे और कुछ लड़कियां इंटैलिजेंस, गुड लुक और इमोशंस को भी महत्व देती होंगी पर एक आम तथ्य यही सामने आया है कि लड़कियों को पैसे वाले जीवनसाथी में ज्यादा रुचि होती है। आइये जाने क्या हैं वो कारण जिनके चलते गर्ल्स ऐसा सोचती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेज थ्री पर्सनैलिटी बनने की ख्वाहिश
    आजकल लड़कियां काफी महत्वाकांक्षी हो गयी हैं। वे समाजिक स्तर को काफी महत्व देती हैं और एक जानी पहचानी हस्ती बनना चाहती हें। इसका आसान रास्ता है अमीर आदमी को जीवनसाथी बनाना जिसके साथ ये पहचान आराम से मिल जाती है।

    पढ़ें- अगर आप चाहते हैं कि ज्यादा लड़कियां आपसे जुड़ें, तो ऐसा करें...

    गुजरा कल
    जो लड़किया काफी मुश्किलों और आभावों से गुजरी होती हें वे अब दोबारा उस संघर्ष को नहीं जीना चाहतीं। इसीलिए वो अमीर शख्स को तलाशती और पसंद करती हैं ताकि उससे उबर सकें।

    मुझको चांद ला कर दो
    आज के भौतिकतावादी दौर में लड़कियों को भी सब कुछ चाहिए। इसका परिणाम ये हो रहा है कि वो ऐसे शख्स को अपना लाइफ पार्टनर बनाना चाहती हें जो उन्हें हर चीज लाकर देने की ताकत रखता हो।

    रोमांटिक लाइफ स्टाइल
    इसके साथ ही वे एक रोमांटिक लाइफ भी इंज्वॉय करना चाहतीहें जिसमें पति का समय मिले और वो कभी कैंडल लाइट डिनर, मंहगे गिफ्ट्स और किसी सपनों की वादी जैसी जगह पर हनीमून या छुट्टियां इंज्वॉय कर सकें। ये सब एक अमीर साथी ही करा सकता है तो जाहिर है वैसा ही पार्टनर चुनना पड़ेगा।

    कल का डर ना हो
    उन्हें आने वाले कल की भी चिंता होती है। इसलिए वो अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए कुछ सेविंग करना चाहती हैं आज के शौक पूरे करने के साथ जो पैसे वाला शख्स ही कर सकता है।

    बुद्धिमानी का भरोसा
    अमीर साथी चुनने वाली लड़कियों को भरोसा होता है कि पैसे वाला इंसान इंटैलिजेंट भी होगा क्योंकि मनी मैनेजमेंट और सेविंग के लिए अक्ल होना जरूरी है। ऐसा उन लोगों के साथ भी होता है जो विरासत से सम्पन्न होते हैं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें