Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना जिम जाए आसान है अधिक मर्दाना दिखना, बस कर लो ये काम!

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2016 04:28 PM (IST)

    क्या आप बिना जिम जाए हुए भी अधिक मर्दाना दिखना चाहते हैं? अगर हां, तो इसका जवाब आपको खबर पढ़कर मिल जाएगा।

    क्या आप बिना जिम जाए हुए भी अधिक मर्दाना दिखना चाहते हैं? अगर हां, तो डियोडरेंट लगाया करें। दरअसल, एक नए शोध में बताया गया है कि अपेक्षाकृत कम मर्दाना दिखने या लगने वाले पुरुष डियोडरेंट लगाकर मर्दानगी दिखाने में उल्लेखनीय ढंग से इजाफा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोध के निष्कर्षो में दिखाया गया है कि महिलाएं दुर्गन्ध को लेकर पुरुषों की तुलना में अधिक संवेदनशील व सतर्क होती हैं। ऐसे में चेहरे और शरीर से कम मर्दाना दिखने वाले पुरुष डियोडरेंट के इस्तेमाल से अपनी मर्दानगी बढ़ा सकते हैं।

    पढ़ें- ये वो पार्क है जिसमें गुलाब आपको रंगीन नहीं बल्कि एलईडी बल्ब जैसे दिखेंगे

    मगर, इसका यह अर्थ कतई नहीं है कि जिन पुरुषों के चेहरे से पहले ही मर्दानगी झलक रही है, अगर वे डियोडरन्ट लगाएं तो उनकी मर्दानगी और बढ़ जाएगी। यह शोध 'एवोलूशन एंड ह्मूमन बिहेवियर' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। शोध के लिए शोधकर्ताओं की टीम ने 130 महिला व पुरुष उम्मीदवारों का विश्लेषण किया।

    ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ स्टर्लिग की शोधकर्ता कैरोलिन एलन ने कहा कि मर्दाना पुरुषों के बराबर पहुंचने के लिए कृत्रिम तरीके से अपना ओहदा ऊपर करने के लिए सामान्य पुरुष डियोडरन्ट का उपयोग कर सकते हैं।

    पढ़ें- इस शख्स के इतने लंबे हैं बाल कि इन्हें रस्सी की तरह बांधना पड़ता है, लंबाई जानकर हैरान रह जाएंगे!

    वहीं, अध्ययन में पाया गया कि डियोडरन्ट लगाने वाली महिलाएं, डियोडरन्ट न लगाने वाली महिलाओं से अधिक स्त्रियोचित थीं। इस आधार पर एलन ने कहा कि हमारे अध्ययन ने पाया गया है कि जब महिलाएं डियोडरेन्ट लगाती हैं, तो यह उनकी स्त्रियोचित शारीरिक महक को बढ़ा देता है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner