Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्म देने के बाद अपने ही बच्चे को चबा गयी यह मां

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2016 01:31 PM (IST)

    मां...एक ऐसा शब्द जिसमें प्यार है, ममता है, दुनिया है...जब मां अपने बच्चे से प्यार करती है तो उस प्यार की कीमत कोई नहीं लगा सकता। लेकिन दुनिया बदल रही है और मां का प्यार भी...

    जरा सोचिए, इस दुनिया में भला कोई मां इतनी क्रूर हो सकती है कि वह अपने नवजात बच्चे को ही खाने की कोशिश करे। ऐसा सोचने भर से शायद आपकी रूह भर जाए लेकिन चीन की एक महिला ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए इतना घिनोना काम किया कि आप सुनकर सहम उठेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल चीन की “ली जेंगहुआ” नाम की एक महिला को उसके पति के घर वालों ने उस समय घर से बाहर निकाल दिया था जब वह गर्भवती थी। सड़क पर पड़े हुए जब एक दिन उसे प्रसव पीड़ा हुई तो आस पास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उसने एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया।

    पढ़ें- अगर आप नाई से मसाज कराते हो तो आपकी जिंदगी खतरे में है!

    पुलिस ने बताया कि उस महिला की हालत दिमागी रूप से ठीक नहीं है। काफी बार पूछने के बावजूद पर भी वह महिला अपने घर का पता नहीं पता पाई। घर का पता मालूम न होने की वजह से उस महिला को अस्पताल में ही भर्ती करके रखा गया है। लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ जिसे देख कर अस्पताल की एक नर्स के होश उड़ गए।

    अपने बच्चे को जन्म देने के 4 दिन बाद महिला का डरावना रूप देखने को मिला। वह महिला नरभक्षियों जैसे अपनी ही नवजात बच्चे को चबा रही थी। उसने अपने नवजात के हाथ को दांतों से इतनी चोट पहुंचाई कि बच्चा खून-खून हो गया। नर्स ने जब ये देखा तो डर के मारे वह चिल्लाने लगी और बच्चे को उस खूंखार मां से अलग किया। इस मामले कि असलियत क्या है किसी को नही पता। बच्चे को मां से अलग करने के बाद उसे फौरन इलाज के लिए भेजा गया।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें