Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिस में लोगों पर धौंस जमाने वाला ये CEO घर में कुत्ता बनकर रहता है!

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2016 07:45 PM (IST)

    अपने ऑफिस में लोगों पर धौंस जमाने वाले ये CEO साहब अपने घर में कुत्ते की तरह रहते हैं। इनका ये हाल किसने कर रखा है यहां जानें

    ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर के रहने वाले 32 वर्षीय टॉम एक कंपनी में CEO हैं। लेकिन इन CEO साहब की इस अजब तरह की मानसिकता को जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। इनका कंपनी में पद एक तरफ है और घर में रहने का अंदाज दूसरी तरह है। इन्हें अपने ही घर में कुत्ता बनकर रहना पसंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    कुत्ता बनकर रहने के लिए टॉम ने बाकायदा कुत्तों जैसे लिबास बनवाये हैं, जिन्हें वे घर आते ही पहन लेते हैं, लेकिन बात सिर्फ कुत्ते का लिबास पहनने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वे कुत्तों के जैसे घर में घूमते हैं, कुत्तों की तरह ही खाना खाते हैं। उनकी मंगेतर राशेल बकायदा चेन बांधकर उन्हें बाहर घुमाने भी ले जाती है।

    पढ़ें- खबरदार! नमक आपको वेजिटेरियन से नॉन वेजिटेरियन बना सकता है!

    टॉम का ये शौक काफी खर्चीला भी है, वह अपने लिए तरह-तरह की कुत्तों की पोशाक के लिए अब तक करीब 4 लाख रुपए खर्च कर चुके है। गौरतलब है कि टॉम एक कंपनी में CEO हैं। उनके इस अजीबोगरीब शौक की वजह से उनकी मंगेतर राशेल वॉटसन पहले एक बार उन्हें छोड़ कर जा चुकी हैं, हालांकि बाद में उन्होंने टॉम के इस शौक को स्वीकार कर लिया और वापस आ गईं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner