Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये महिला गंभीर बीमारियों को भी चाट के ठीक कर देती है

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2016 02:56 PM (IST)

    वैसे दुनिया में कई तरह के हैरतअंगेज कारनामे देखने को मिलते रहते हैं लेकिन कई चमत्कार ऐसे होते हैं जिन पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन लोगों को फायदा भी होता है।

    ऐसी ही अजीब खबर बोस्निया से आई है। दरअसल, यहां के उत्तरी इलाके में एक महिला का दावा है कि वो आपकी आई बॉल को अपनी जीभ से चाट कर आंखों की बड़ी से बड़ी बीमारी ठीक कर सकती है। बोस्निया के क्रंजेवो इलाके में एक गांव की रहने वाली 77 साल की हैवा सेबिक का कहना है कि वो जीभ से चाटकर किसी भी शख्स के आईबॉल्स की लगभग सभी बीमारियों को ठीक कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी बात पर भरोसा ना करने वालों से सेबिक का कहना है कि पहले उनके पति भी उनकी इस शक्ति पर यकीन नहीं करते थे। एक बार काम करते समय उनकी आंख में लकड़ी के टुकड़े से चोट आ गयी और जब हैवा ने अपनी जीभ से चाट कर उनकी आंख ठीक कर दी तब उन्हें इस की सच्चाई पर यकीन हुआ। तब उन्होंने हैवा को इजाजत दी की वो अपनी इस शक्ति से लोगों का भला करें।

    पढ़ें- इंसानियत की मिसालः जब एक हिंदू पड़ोसी का मुस्लिम युवकों ने किया अंतिम संस्कार
    हैवा का कहना है कि एक इत्तेफाक से उन्हें बचपन में ही अपनी इस सुपर पावर का पता चल गया था। दरसल जब वे काफी छोटी थीं तभी एक दिन उनके भाई ने आंखों में ड्राईनेस की शिकायत की और खेल-खेल में उन्होंने भाई को लिटा कर उनकी आई बॉल को लिक कर लिया।

    पढ़ें- जब दो साल की बच्ची पर गंदगी फैलाने के लिए लगा जुर्माना

    कुछ देर बाद भाई ने बताया कि उनकी दिक्कत दूर हो गयी है। बस तभी से उन्हें अपनी ताकत का पता चला और वो दूसरे लोगों की मदद करने लगीं। वे अपनी इस पावर से एलर्जी, कंजेक्टिवाइटस और ड्राईनेस का ही इलाज नहीं करती बल्कि कई गंभीर आई प्रॉब्लम्स को भी काफी हद कम कर सकती हैं।
    हैवा के इलाज की प्रक्रिया में शराब की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। किसी भी शख्स का ट्रीटमेंट शुरू करने के पहले वे अपनी जीभ को शराब में अच्छी तरह डुबो लेती हैं। इसके बाद वो बीमार के आईबॉल को चाटती हैं जिससे उनकी आंखें ठीक हो जाती है और वे पहले की तरह सामान्य रूप से देखने लगते हैं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें