Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताइवान में इस लड़की की एक झलक पाने को तरसते हैं लोग

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 10:39 AM (IST)

    अगर एक बार कोई सु वे हान को देख लेता है तो हमेशा उसे देखने और बात करने को उत्सुक रहता है। बार्बी डॉल जैसी खूबसूरत सु वे हान की फोटो सोशल साइट्स पर खूब पसंद की जा रही है।

    इस दुनिया में भगवान ने कुछ लोगों को इतना खूबसूरत बनाया है कि अगर ऐसे लोग कहीं दिख जाये तो उनके ऊपर से नजरें हटाने का मन ही नही करता। एक ऐसे ही लड़की है सु वे हान। ताइवान में रहने वाले ये लड़की काओहशिंग सिटी के अंदर मैक्डोनल्ड रेस्त्रां में नौकरी करती है। अगर एक बार कोई सु वे हान को देख लेता है तो हमेशा उसे देखने और बात करने को उत्सुक रहता है। बार्बी डॉल जैसी खूबसूरत सु वे हान की फोटो सोशल साइट्स पर खूब पसंद की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैक्डोनल्ड रेस्त्रां में ये लड़की बिल काउंटर पर खड़ी होती है। सु वे हान के हाथ से ही फास्ट फूड लेने वाले लोग लाइन में खड़े होकर इंतजार करने से भी परहेज नही करते। किसी प्रशंसक ने सु वे हान की फोटो जब सोशल साइट्स पर अपलोड की तो वहां भी उसकी फोटो बहुत पसंद की गयी।

    READ: सोशल साइट्स पर हर कोई है इस लड़की की खूबसूरती का दीवाना

    दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी इस शादी से क्यों डर रहे हैं लड़के!

    comedy show banner
    comedy show banner