ताइवान में इस लड़की की एक झलक पाने को तरसते हैं लोग
अगर एक बार कोई सु वे हान को देख लेता है तो हमेशा उसे देखने और बात करने को उत्सुक रहता है। बार्बी डॉल जैसी खूबसूरत सु वे हान की फोटो सोशल साइट्स पर खूब पसंद की जा रही है।
इस दुनिया में भगवान ने कुछ लोगों को इतना खूबसूरत बनाया है कि अगर ऐसे लोग कहीं दिख जाये तो उनके ऊपर से नजरें हटाने का मन ही नही करता। एक ऐसे ही लड़की है सु वे हान। ताइवान में रहने वाले ये लड़की काओहशिंग सिटी के अंदर मैक्डोनल्ड रेस्त्रां में नौकरी करती है। अगर एक बार कोई सु वे हान को देख लेता है तो हमेशा उसे देखने और बात करने को उत्सुक रहता है। बार्बी डॉल जैसी खूबसूरत सु वे हान की फोटो सोशल साइट्स पर खूब पसंद की जा रही है।
मैक्डोनल्ड रेस्त्रां में ये लड़की बिल काउंटर पर खड़ी होती है। सु वे हान के हाथ से ही फास्ट फूड लेने वाले लोग लाइन में खड़े होकर इंतजार करने से भी परहेज नही करते। किसी प्रशंसक ने सु वे हान की फोटो जब सोशल साइट्स पर अपलोड की तो वहां भी उसकी फोटो बहुत पसंद की गयी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।