Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेंडिंग: दुनियाभर में होने लगी सोनम गुप्‍ता की बेवफाई की चर्चा

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2016 04:53 PM (IST)

    सोनम गुप्ता की बेवफाई' पर सोशल मीडिया की क्रिएटिविटी की कुछ फनी तस्वीरें यहां देखें :

    Hero Image

    सोशल मीडिया पर अगस्त में 'सोनम गुप्ता बेवफा है' लिखा हुआ एक दस का नोट वायरल हुआ था। शायद किसी आशिक ने अपना गुस्सा इस नोट के जरिए जाहिर किया था लेकिन इसके बाद तो इस नोट और 'सोनम गुप्ता बेवफा है' के चर्चे होने लगे और कई जोक्स भी बन गए। लेकिन नोटबंदी के इस दौर में सोमवार को फिर से 'सोनम गुप्ता बेवफा है' टॉप ट्रेंड्स में था जिसने करेंस बैन और काफी विद करण जौहर को पीछे छोड़ दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तो लगता है कि सोनम गुप्ता की बेवफाई के चर्चे ग्लोबल हो गए हैं। अमेरिका, न्यूजीलैंड से लेकर चीन तक चर्चे पहुंच गए हैं और उनकी करेंसी पर भी 'सोनम बेवफा है' आ गया है। सोशल मीडिया इस नोटबंदी के टेंशन के बीच इस तरह के मजाक भी कर रहा है और लोगों के चेहरे पर इन्हें देखकर मुस्कुराह आ ही जाती है।

    नोटबंदी के बीच अब उठी 200 के नोट जारी करने की मांग

    भारत में नोट का प्रचलन 1861 के पेपर करेंसी एक्ट के बाद हुआ था शुरू

    यह सब तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर 2 हजार के नाए नोट पर भी 'सोनम गुप्ता बेवफा है' लिखकर शेयर कर दिया।

    जब एक्ट्रेस से फैन ने पूछा ब्रेस्ट साइज, FB Live पर दिया ऐसा जवाब

    इसके बाद तो कई तस्वीरें वायरल हो गई। सोनम गुप्ता की बेवफाई' पर सोशल मीडिया की क्रिएटिविटी की कुछ फनी तस्वीरें यहां देखें :

    ओबामा भी मोदी से यही सवाल कर रहे हैं:

    चीन में भी बेवफाई के इसके चर्चे होने लगे हैं।

    डॉलर तक पहुंच गया सोनम गुप्ता का नाम

    सिक्के तक भी अछूते नहीं रहे

    ब्रिटेन की महारानी को भी सब पता है

    इतना ही नहीं इंटरनेट पर सोनम का जवाब भी आ ही गया।

    100 रुपए के नोट पर तो सोनम अपनी मजबूरी बताने लगी

    चर्चे इतने होने लगे कि सोनम गुप्ता के नाम से फेसबुक पेज तब बन गया है।