इस फोटो को देखने के बाद दिमाग घनचक्कर हो जाएगा कसम से!
इस फोटो को देखने के बाद यूजर्स यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर कौन आगे खड़ा है और कौन पीछे।
सोशल मीडिया पर इल्यूजन की तस्वीरें आए-दिन वायरल हो जाती है। लोगों में भी इन्हें लेकर काफी जिज्ञासा रहती है। यही नहीं जैसे ही इस तरह की तस्वीरे पोस्ट होती है कुछ ही घंटों में यह वायरल भी हो जाती है। अब एेसी ही एक तस्वीर इंटरनेट यूजर्स के सामने आई है जिसे देखकर लोग अपना सिर खुजा रहे हैं और अपना दिमाग लगाकर कमेंट्स कर रहे हैं।
अब बीच पर गले लगाते हुए एक कपल की तस्वीर ने इंटरनेट पर लोगों को चकित कर दिया है। यूजर्स यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर कौन आगे खड़ा है और कौन पीछे।
पढ़ें- Ghost Phone: क्योंकि इस iPhone में कैद है भूत
तस्वीर में महिला की पीछे है लेकिन उसके पैर पुरुष के आगे है, वह पुरूष की पीठ नजर आ रही है लेकिन उसके पैर सामने की तरफ है।
पढ़ें- पैदा होते ही सब पर भारी पढ़ी ये बच्ची
यह तस्वीर तब वायरल हो गई जब एक यूजर ने इसे Imgur पर अपलोड कर दिया। उसने कैप्शन में लिया 'मेरा दिमाग घूम गया..'। इस पोस्ट करने के बाद दो दिन में ही 16 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया। हालांकि कुछ लोग इसे एडिटिंग ट्रिक्स बता रहे हैं तो कुछ केवल अपने सरप्राइज कमेंट्स ही कर रहे हैं।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।