Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ghost Phone: क्योंकि इस iPhone में कैद है भूत

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 26 May 2016 02:45 PM (IST)

    डब्बे में सील पैक iPhone, उसे खोलने पर जब कैमरा देखा गया, तो उसमें कैद थी एक अजीबोगरीब तस्वीर। एक बंद आंखों वाला डरावना चेहरा।

    सोचिए आप एक नया आईफोन खरीदे और उसमें आपको भूत दिख जाएं। सुनने में और सोचने में ये थोड़ा अजीब लग रहा है ना? पर ऐसा एक आदमी के साथ असल में घटित हुआ है। अब इस आदमी का दावा तो यही कहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    ये है मामला
    दरअसल एक आदमी ने स्टोर से एक नया आईफोन खरीदा। वो बेहद खुश था लेकिन उस वक्त वो शौकड् हो गया है जब सने अपने फोन का कैमरा खोला। उसने देखा कि उसके फोन में पहले से ही एक औरत की तस्वीर पड़ी हुई है जो बुरी तरह से जख्मी है। उसको मुंह में हर जगह चोट के निशान है।

    पढ़ें- जो इस व्यक्ति की गर्लफ्रेंड को खुश करेगा उसे मिलेगा 6 महीने का फ्री हॉलीडे

    उस आदमी का दावा है कि उसने ऐसी कोई भी तस्वीर नहीं खींची है और उसको समझ नहीं आ रहा है कि ये तस्वीर उसके फोन में कहां से आई है। यहां नहीं उसने इस फोटो को कई बार खोलकर देखने की कोशिश की पर हर बार उसकी कोशिश नाकाम गई। इस वीडियो में जाने पूरा मामला।

    कई बार देखा गया वीडियो


    इस वीडियो को कई बार देखा गया है और ये चर्चा का विषय बना हुआ है। किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इस आदमी के आईफोन में ये फोटो कहां से आ गई और ये फोटो गैलेरी में खुल क्यों नही रहीं है। इस फोटो के पीछे का क्या राज है अब ये तो किसी को नहीं पता है। इस न्यूज को पॉपुलर यू ट्यूबर Julian calavero ने शेयर किया और ये सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रही है।

    रोचक रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें