Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं वो खतरनाक नशे एक बार इनकी चपेट में आए तो निकलना नामुमकिन है

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 03:20 PM (IST)

    नशे ने ना जाने कितनी जिंदगियां बर्बाद कर दीं। हाल ही में आई फिल्म उड़ता पंजाब में भी नशे के नुकसान को दिखाया गया लेकिन इस नशे की चपेट में जो एक बार आ ...और पढ़ें

    Hero Image

    नशा एक ऐसी आदत जिसने ना जाने कितनी जिंदगियां बर्बाद कर दीं। एक बार कोई शख्स इसकी चपेट में आ जाता है फिर उसका निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है। इसकी तल लगाना जितना आसान है उतना ही मुश्किल इससे दूर जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशा किसी भी तरह का हो चाहे शराब का या शबाब का एक न एक वक्त बाद अपना रंग दिखाता ही है। नशा करना बुरी बात है ये तो हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं। लेकिन इस समय का नियम थोड़ा बदल गया है ‘नशा करना बुरी बात नहीं है पर नशे की लत पकड़ना बुरी बात है’। अरे भाई जब आप नशा करना शुरू करते हैं तो ये नशा कब लत में बदल जाता है ये आपको भी पता कहां चलता है।

    पढ़ें- आपको पता नहीं होगा लेकिन तीन बार बिक चुका है ताजमहल!

    चलिए आपको बताते हैं एक शोध में आए सबसे खतरनाक नशों के बारे में..

    1.हेरोइन

    हेरोइन को सबसे ज्यादा लत वाला नशा बताया जाता है। आपको बता दें की हेरोइन की खुराक जैसे ही हमारे शरीर में जाती है हमारे मस्तिष्क में डोपामाइन (हार्मोन) का स्तर 200% तक पहुंच जाता है। हेरोइन का नशा इतना खतरनाक है कि अगर ज्यादा मात्रा में नशा कर लें तो जान भी जा सकती है।

    पढ़ें- लो मिल गया स्वर्ग का दरवाजा, 5 हजार फीट ऊंचे पहाड़ और 999 सीढ़ियां पार करने पर मिलेगा स्वर्ग

    2. शराब

    शराब का नशा दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा लत वाला नशा है। शराब से मस्तिष्क का डोपामाइन स्तर 40% से 360% तक बढ़ जाता है जो हमारे दिमाग और शरीर दोनो के लिए बेहद नुकसानदेह है।

    3. कोकेन

    कोकेन का नशा दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा लत वाला नशा है। एक प्रयोग में ये भी पाया गया की कोकेन डोपामाइन के स्तर को करीब 3 गुना से ज्यादा बढ़ा देता है। कोकेन का सेवन करने वाले लोग इसके इतने आदी हो जाते हैं कि उनका जीवन इसी पर निर्भर रह जाता है। कोकेन की लत से छुटकारा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। दुनिया भर में अनुमानित करीब 1 करोड़ से 2 करोड़ लोग कोकीन का सेवन करते हैं।

    पढ़ें- 'ड्रिंक एंड ड्राइव' केस में ड्राइवर-यात्री दोनों को होती है समान सजा, बताती है ये धारा

    4. बार्बीचुरेट्स

    बार्बीचुरेट्स को नींद की गोली, ब्लू बुलेट्स, गोरिल्लाज, नेंबीज, बार्ब्स या पिंक लेडीज के नाम से भी जाना जाता है। वैसे कई बार इसका इस्तेमाल दुख दूर करने और नींद दिलाने के लिए मेडिकल इलाज के तौर पर भी किया जाता है।बार्बीचुरेट्स के नशे की लत हमारे मस्तिष्क पर बहुत बुरा प्रभाव डालती है और इसके ज्यादा सेवन से जान भी जा सकती है।

    5. निकोटिन

    निकोटिन जो तंबाकू और सिगरेट में पाया जाता है इसका सेवन काफी मात्रा में किया जाता है। निकोटिन के नशे की लत से बहुत से लोग प्रभावित हैं, निकोटिन हमारे फेफड़े और मस्तिष्क पर बहुत बुरा प्रभाव डालते हैं। दुनिया भर में अनुमानित करीब 100 करोड़ लोग निकोटिन का सेवन करते हैं। निकोटिन के सेवन से मस्तिष्क का डोपामाइन स्तर 25% से 40% तक बढ़ जाता है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें