Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें देख लोग कहते हैं बाप रे बाप

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Sat, 01 Aug 2015 12:56 PM (IST)

    लड़कियों की खूबसूरती उनके आकर्षक फिगर और पतली कमर से जानी जाती है। लेकिन जब कमर बढ़ते-बढ़ते कमरे के जैसी हो जाये तो आश्चर्य तो होगा ही ना। कुछ ऐसा ही होता है जब लोग लॉस एंजलिस में रहने वाली मिकेल की कमर को देखते हैं। 190 किलो वजन वाली मिकेल

    लड़कियों की खूबसूरती उनके आकर्षक फिगर और पतली कमर से जानी जाती है। लेकिन जब कमर बढ़ते-बढ़ते कमरे के जैसी हो जाये तो आश्चर्य तो होगा ही ना।

    कुछ ऐसा ही होता है जब लोग लॉस एंजलिस में रहने वाली मिकेल की कमर को देखते हैं। 190 किलो वजन वाली मिकेल की कमर का निचला हिस्सा अपने शहर ही नहीं बल्कि पूरे अमेरिका में चर्चा का विषय है। मिकेल अपनी फिगर को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नही है बल्कि उसे तो इस पर बहुत गर्व है। मिकेल की कमर का निचला हिस्सा आठ फीट चौड़ा हैं। मिकेल कहती हैं कि उन्हें अपनी वाइड शेप से कोई परेशानी नहीं है और वो शेप बनाने के लिए कोई डाइट नहीं करती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आश्चर्य की बात तो यह है कि चौड़ी कमर की वजह से मिकेल को कोई भी हेल्थ प्रॉब्लम नही है। हां परेशानी तो उसे तब होती है जब उसके नाप की पैंट और अंडरगार्मेन्टस उसे बाजार में नही मिलते।

    5 फुट 4 इंच लंबी मिकेल की कमर का निचला हिस्सा इतना चौड़ा हैं कि वो कार में बिल्कुल भी सैट नहीं हो पाती। घूमने फिरने के लिए मिकेल को ट्रक चाहिए। यही नहीं वो घर पर भी लकड़ी की कुर्सी का इस्तेमाल नहीं कर पाती। उन्हें बैठने के लिए स्टील की मजबूत और 5 फीट से ज्यादा चौड़ी कुर्सी चाहिए। मिकेल सात फीट चौडे बैड पर सो पाती हैं क्योंकि उनकी कमर का हिस्सा इस पर ही सेट हो पाते हैं। चार बच्चों की मां मिकेल को अपनी चौड़ी कमर पर बहुत नाज है। मिकेल के अनुसार उनके पति की नजर में वो विश्व की सबसे सेक्सी औरत हैं।

    मिकेल के पति 40 वर्षीय रेगी बू्रक एक कंप्यूटर टैक्नीशियन हैं। रेगी की नजर में मिकेल उसके सपनों की रानी है और रेगी मिकेल की शेप के दीवाने हैं। जेनीफर लोपेज, किम कार्दशियन और बियोंस की दीवानी मिकेल कुछ साल पहले तक इस शेप में नहीं थी। लेकिन बच्चों के जन्म के साथ-साथ मिकेल की कमर इतनी चौड़ी होती गयी। मिकेल के अनुसार कुछ समय तो उन्होंने डाइट पर ध्यान दिया लेकिन अब उन्हें अपनी कमर से प्यार हो गया है। वो नहीं चाहती कि उनकी कमर कम हो। वो जमकर खाती-पीती हैं और जीवन का आनंद लेती है। कमर के चलते मिकेल को आर्थिक फायदा भी होता है। मिकेल बिग ब्यूटीफुट वुमेन बेवसाइट के लिए फोटोशूट कराती हैं। इसके तहत एक फोटो शूट पर मिकेल को 1000 डॉलर मिलते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner