Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महिला पुलिसकर्मी ने यूनिफॉर्म में ली टॉपलेस सेल्‍फी और फिर...

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 07 May 2016 03:41 PM (IST)

    एक महिला पुलिसकर्मी और दो बच्चों की मां ने ऑन ड्यूटी एक सेल्फी ली और उस सेल्फी से विवाद हो गया। अब इस महिला की हालत ऐसी है कि घर की रही ना घाट की।

    मैक्िसको सिटी में एक महिला पुलिसकर्मी ने यूनिफार्म में टॉपलेस सेल्फी ली थी। ऑफिस के वाहन में उसने इस सेल्फी को क्लिक किया था। इसके बाद इस महिला का वो हाल हुआ जो उसने सेल्फी लेने से पहले नहीं सोचा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- एक रात में 50 महिलाओं के साथ सेक्स करने वाले शख्स पर आई आफत!

    दो बच्चों की मां निदिया गार्सिया को अब नौकरी से निकाल दिया है और वो मैक्िसको के स्ट्रिप क्लब्स में अब परफार्म करती हैं। इस घटना के सामने आने के बाद से उनकी शादी भी टूटने की कगार पर है। उनका पति भी पुलिस फोर्स में काम करता है और अब उनसे बात नहीं करता है।

    पढ़ें- धोखेबाज ब्वॉयफ्रेंड पर गर्लफ्रेंड ने ऐसी जगह वार किया जहां....

    उसने बताया कि ड्यूटी के दौरान पुलिस कार के अंदर टॉपलेस फोटो एक साल पहले ली गई थी और यह एक फनी गेम का हिस्सा था, जो वह अपने पेट्रोल पार्टनर के साथ खेल रही थी। उसने कहा कि मेरा पेट्रोल पार्टनर मेरे भाई की तरह है। मेरा उसके साथ या किसी दूसरे के साथ कोई अफेयर नहीं है।

    पढ़ें- Google पर सर्च करने के बाद भी आपको इन बातों का पता नहीं चलेगा, तो जानिए...

    हमने यह तस्वीर सिर्फ मजे के लिए ली थी। मगर, पिछले महीने उसका फोन खो गया। इसके बाद उसे किसी अज्ञात व्यक्ित की ओर से मैसेज मिल रहे थे, जिसमें कहा जा रहा था कि यदि वह उसके साथ एक रात नहीं गुजारेगी, तो उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में डाल दी जाएंगी।

    पढ़ें- 'क्या LGBT के Q और I का मतलब जानते हैं आप?'

    उसने कहा कि मैं जानती थी कि ब्लैकमेल करने वाला कोई हमारी पुलिस फोर्स का ही व्यक्ित था, लेकिन मैंने उसके मैसेज को नजरअंदाज कर दिया। उसने यह तस्वीरें शुक्रवार 15 अप्रैल को फेसबुक पर डाल दीं और रविवार तक इस तस्वीर को 50 हजार से अधिक बार शेयर किया जा चुका था।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें