Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए ऐसे बार के बारे में जहां जितनी पियोगे उतना ही कम बिल दोगे!

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 20 May 2016 04:31 PM (IST)

    पियक्कड़ों के लिए खुशखबरी है! हां भाई जो हेडलाइन आपने पढ़ी है वो सौ फीसद सही है और ये कहीं और नहीं बल्कि हमारे देश में ही है।

    आमतौर तो ऐसा होता है कि आप किसी चीज का जितना इस्तेमाल करेंगे उतने ही पैसे देने पड़ेंगे लेकिन आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां पर आप जितना ज्यादा इस्तेमाल करेंगे उतने ही कम पैसे देने पड़ेंगे। जी हां भारत में एक ऐसा बार है, जहां पर जितनी ज्यादा ड्रिंक्स पियोगे उतना ही कम बिल पे करोगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बार और कहीं नहीं बल्कि अपने देश में ही है और शहर है पुणे जो महाराष्ट्र में है, ये बार अपने ग्राहकों के लिए यह नायाब सी स्कीम लेकर आया है।

    नायाब है रेट कार्ड
    यह बार पुणे के Phoenix Marketcity mall के ग्राउंड फ्लोर में स्थित है। इस बार को शिजूशेन एंड 212 ऑल डे कैफे एंड बार के मालिक ही चला रहें हैं। इस इलाके में कई बार हैं जिनके अपने-अपने प्राईस है। लेकिन यह बार ऐसी दिलचस्प स्कीम लाकर अन्य सभी बार को तगड़ा कॉम्पटीशन दे रही हैं।

    पढ़ें- मकड़ी ने काटा और महिला के पैर में हो गया 4 सेमी का छेद

    इस बार में एक ड्रिंक की कीमत 180 रुपये तक है लेकिन उसी ड्रिंक के अगर आप 12 ग्लास पीते हैं तो कीमत 99 रुपये तक हो जाती है। अब भाई...कीमत में इतना अंतर होना हैरानी भरा है और साथ ही ये स्कीम भी लाजवाब है।

    शायद ये कॉन्सेप्ट दिल्ली में भी आए
    अनुमान है कि ऐसा बेहतरीन कॉन्सेप्ट दिल्ली के बार में भी आ जाएगा। जहां ज्यादा ड्रिंक्स पीना मतलब कम बिल आना होगा। अब देखना यह है कि कब तक ये स्कीम दिल्ली के बार में आती है। तब तक के लिए, अगर आप पुणे में है और आपकी पॉकेट ज्यादा खर्चा नहीं कर सकती है तो, आपको पता है कि आपको कहां जाना है और बिल के बारे में बिना सोचे मजे करना है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें