Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैरान करने वाली है इस लड़की की बातें, खुद को बताती हैं सांप की पत्नी

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 04 Feb 2017 03:06 PM (IST)

    अनीता का कहना है कि एक इच्छाधारी सांप उसके घर आता है और उसे अपने साथ नागलोक ले जाकर उससे शादी कर लेता है।

    हैरान करने वाली है इस लड़की की बातें, खुद को बताती हैं सांप की पत्नी

    छत्तीसगढ़ के सूरजपुर गांव में रहने वाली अनीता 10वीं कक्षा की छात्रा है। इस लड़की का कहना है कि वह एक इच्छाधारी नाग की पत्नी है। उसकी इन बातों पर किसी को भी विश्वास नही हो रहा है। अनीता का कहना है कि एक इच्छाधारी सांप उसके घर आता है और उसे अपने साथ नागलोक ले जाकर उससे शादी कर लेता है। साथ ही यह भी कहती है की वह पिछले सातों जन्मों से उस इच्छाधारी नाग की पत्नी है और किसी दूसरे से शादी करने से भी मना कर देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनीता की इन बातों को सुनकर गांव का प्रत्येक व्यक्ति हैरान है। अनीता के अनुसार दो हफ्ते पहले की बात है वह शाम को अपने कमरे में अकेले बैठी हुई थी। तभी अचानक वहां एक नाग आता है और वह इंसानी रूप धारण कर लेता है। जिसके बाद वह बेहोश हो जाती है। वह नाग उसे एक अनजान जगह नागलोक में ले जाता है। वहां ले जाकर वह उससे शादी करा है और मांग में सिंदूर भर देता है और उसे बाद में घर पर छोड़ जाता है। जब वह होश में आती है तो उसकी मांग सिंदूर से भरी हुई होती है।

    हैरान करने वाली बात ये है की पिछले दो सप्ताह से पानी से भी अनीता की मांग का सिंदूर नही मिट रहा है। इस अनोखी घटना के बाद से उसके घर में लोगों की भीड़ लगी रहती है।

    यह लड़की भी किसी दूसरे से शादी करने को तैयार नही है। शादी की बात सुनते ही उसका चेहरा गुस्से से लाल हो जाता है। अनीता का कहना है कि दोनों पिछले कई जन्मों से हस्बैंड-वाइफ हैं। अनीता फिलहाल किसी अन्य पुरुष से शादी करने को बिल्कुल भी तैयार नही है वह कहती है कि अगर ऐसा हुआ तो उसका होने वाला दूल्हा मर जाएगा। अनीता की मां उसकी शादी को लेकर बहुत चिंतित है।

    यह भी पढ़ें: औरत और मर्द की बनावट वाली जड़ें, आखिर क्या है रहस्य इस चीनी पौधे का

    यहां शादी करनी है तो दूल्हे को करना पड़ता है ये खतरनाक काम