Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ा चक्कर है यार! अब पहचानना मुश्किल है कि ये लड़का है या लड़की, जरा आप ही बता दें

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2016 04:18 PM (IST)

    बड़ी ही अजीब बात है महिलाओं के भी दाढ़ी और मूंछें आने लगी हैं अब ऐसे में पहचानना मुश्किल हो गया है कि ये महिला है या पुरुष अब आप ही बताएं...

    एक महिला ने 26 साल बाद रेजर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया और अपनी दाढ़ी बढ़ा ली। वह जब 13 साल की थी, तब उसके चेहरे पर पहली बार दाढ़ी और मूछें आई थी। इसके बाद से वह रोज शेविंग करती थी। अब 39 साल की हो चुकी रोज ने शेविंग नहीं करने का फैसला आठ महीने पहले ही लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओरेगन की रहने वाली इस महिला ने कई साल शेविंग करने के बाद फैसला किया वह अपनी दाढ़ी और मूछों को बढ़ाएगी। उसका कहना है कि अब वह ज्यादा खूबसूरत दिखती है और इतनी सुंदर वह पहले कभी नहीं लगती थी। मुझे ऐसा होने पर खुशी है। अब रोज के पास अपनी तस्वीरों को बेचने के लिए ऑफर भी मिला है, जिसे उन्होंने ठुकराया नहीं है।

    पढ़ें- आखिर लोग आत्महत्या क्यों करते हैं, ये बात आपको चौंका देगी

    रोज ने जब किशोरावस्था में कदम रखा, तो उनकी कलमें बढ़ने लगीं। जल्द ही उन्होंने पाया कि उनकी ठोढ़ी, ऊपरी होंठ और गालों पर भी बाल निकल रहे हैं। इसे हटाने के लिए उन्होंने शेविंग की, लेकिन साथ ही वह अपनी इस हालत को लेकर दुखी हो गईं।

    पढ़ें- डार्क सर्कल हटाने के लिए किया कुछ ऐसा, गुब्बारे जैसी फूल गई आंखें

    इसके कारण उनका आत्मविश्वास कम हो गया और उनका सामाजिक जीवन भी इससे प्रभावित हुआ। वह कहती हैं इससे मैं स्कूल में थोड़ा असहज महसूस करती थी। मैं सही कपड़े नहीं पहन पाती थी और मेकअप भी नहीं कर पाती थी। हालांकि, मेरे दोस्तों को यह बात नहीं पता थी और मैंने इसे बखूबी छिपा भी लिया था।

    पढ़ें- किन्नरों का जन्म क्यों होता है, जन्म कुंडली में छिपा होता है ये राज

    मगर, लंबे समय तक यह करते-करते मैं थक गई। एक दिन उनकी मां ने उसके चेहरे पर दाढ़ी देख ली क्योंकि वह इसे बनाना भूल गईं थीं। मगर, सपोर्ट करने की बजाय रोज के परिवार ने इस बारे में चर्चा नहीं करने का फैसला किया। महंगा लेजर हेयर रिमूवल प्रोसीजर अप्रभावी और पेनफुल भी था।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें