Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे ने बिना आंखों के लिया जन्म, डॉक्टर्स हैं हैरान

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 01 Oct 2016 03:36 PM (IST)

    एक मां के लिए सुखद एहसास होता है जब उसका बच्चा धरती पर जन्म लेता है और वो बच्चा जब आए और पता चले कि उसमें कमी है तो क्या गुजरेगी उस मां पर। इस धरती पर एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया जिसकी आंखे ही नहीं है।

    Hero Image

    दुनिया में कई ऐसे मामले आते हैं जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। अब इसी मामले को देख लो...चीन में एक ऐसा बच्चा पैदा हुआ जिसकी आंखे ही नहीं है। ऐसा केस देख डॉक्टर्स भी हैरान हैं और इसका इलाज ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के गुआंगझोऊ में एक बच्चा बिना आंखों के पैदा हुआ है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चा रेयर कंडीशन से प्रभावित है, जिसके चलते उसकी बॉडी में आई टिशू ही नहीं है। ऐसे में वो कभी भी देख नहीं सकेगा। 20 सितंबर को गुआंगझोऊ के एक अस्पताल में लियु पिहुआ नाम की महिला ने इस बच्चे को जन्म दिया।

    पढ़ें- ये हैं वो खतरनाक नशे एक बार इनकी चपेट में आए तो निकलना नामुमकिन है

    बच्चा एनॉपथैल्मिया नामक रेयर डिसऑर्डर से प्रभावित है, जिसमें बच्चे की आंखें ही नहीं होती। लियु के परिवार का कहना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान लिए के सभी चेकअप हुए, लेकिन ऐसी किसी बात का संदेह नहीं था। बताया जाता है कि एनॉपथैल्मिया जैसी कंडीशन का अल्ट्रासाउंड या प्रेग्नेंसी के टेस्ट में पता नहीं चलता।

    एनॉपथैल्मिया ऐसा रेयर डिसऑर्डर है, जिसमें पैदा हुए बच्चे में आंख के टिशू ही मौजूद नहीं होते। ये बर्थ डिफेक्ट है और 1 लाख में से एक बच्चे में यह डिसऑर्डर देखने को मिलता है। इसका अब तक कोई इलाज नहीं मिल सका है।

    ये स्थिति अनुवांशिक बदलाव और असामान्य क्रोमोसेज्म के चलते हो सकती है। रिसर्चर्स का मानना है कि इसके पीछे एक्स-रे, कैमिकल, ड्रग्स, वायरस और रेडिएशन जैसी वजहें भी हो सकती हैं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें