Move to Jagran APP

20 वर्षीय आयशा के नाम 120 घंटे विमान उड़ाने का रिकॉर्ड, है ना कमाल!

मुंबई आयशा देश की पहली सबसे युवा महिला पायलट बन सकती हैं। आयशा अब तक 120 घंटे विमान उड़ा चुकी हैं। कमर्शियल पायलट का लायसेंस हासिल करने के लिए 200 घंटे विमान उड़ाने का अनुभव जरूरी है।

By anand rajEdited By: Published: Thu, 12 May 2016 10:37 AM (IST)Updated: Thu, 12 May 2016 11:16 AM (IST)

नई दिल्ली। मुंंबई की रहने वाली आयशा अजीज देश की सबसे पहली युवा महिला पायलट बन सकती हैं। आयशा अब तक 120 घंटे विमान उड़ा चुकी हैं। 20 वर्षीय आयशा का बचपन से ही सपना था कि वे पायलट बनकर खुले आसमान में हवा से बातें करें। उनका यह सपना इसी साल साकार होने जा रहा है। इससे भी बड़ी उपलब्धि यह है कि वे देश की सबसे युवा महिला पायलट के रूप में भी अपना नाम दर्ज करवा सकती हैं। हालांकि आधिकारिकतौर पर इसकी पुष्टि होना बाकी है।

loksabha election banner

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भाजपा की हार पर शिवसेना ने सामना में लिखा, नाक काटी!

आयशा अब तक 120 घंटे विमान उड़ा चुकी हैं। कमर्शियल पायलट का लायसेंस हासिल करने के लिए 200 घंटे विमान उड़ाने का अनुभव जरूरी है। इस लायसेंस के बाद वे किसी भी एयरलाइन में बतौर पायलट सेवाएं देने के लिए आवेदन कर सकती हैं।

फोटो साभारः नेक्स्ट शार्क डॉट कम

पांच दिन स्कूल, दो दिन ट्रेनिंग

  • मुंबई निवासी आयशा जब महज 16 साल की थीं, तब से उन्होंने बॉम्बे फ्लाइंग क्लब से ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी थी।
  • 2011 में उन्हें स्टूडेंट लायसेंस मिल गया था। वे हफ्ते भर स्कूल जातीं और शनिवार-रविवार को विमान उड़ाना सिखती थीं।
  • आयशा ने सेसना 152 और 172 एयरक्राफ्ट उड़ाने से करियर की शुरुआत की थी।

बकौल आयशा, मुझे एडवेंचर, ट्रेवल और लोगों से मिलना बहुत पसंद है। मैं कुछ हटकर या परंपराओं से अलग जाकर काम करना चाहती थी। एक लड़की का पायलट बनने से अलग कुछ और नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें: जानिए, क्यों इस पाकिस्तानी ऑटो-ड्राइवर की लता मंगेशकर ने की तारीफ
आयशा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को अपना आदर्श मानती हैं। साथ ही अपने माता-पिता का भी शुक्रिया अदा तरती हैं, जिन्होंने सपना साकार करने में हर कदम पर बेटी का साथ दिया।

ये भी पढ़ेंः देश-दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.