Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा में 'लव जिहाद' से तनाव

    जिले के मगोर्रा थाना स्थित कस्बा सौंख में लव जिहाद का मामला सामने आया है। अल्पसंख्यक समुदाय का युवक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले गया। इससे क्षेत्र में तनाव फैल गया है। अनहोनी की आशंका पर आरोपी युवक के परिजन घर छोड़ चले गए हैं।

    By Sachin kEdited By: Updated: Mon, 04 May 2015 06:18 AM (IST)

    जासं, मथुरा। जिले के मगोर्रा थाना स्थित कस्बा सौंख में लव जिहाद का मामला सामने आया है। अल्पसंख्यक समुदाय का युवक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले गया। इससे क्षेत्र में तनाव फैल गया है। अनहोनी की आशंका पर आरोपी युवक के परिजन घर छोड़ चले गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर शाम पुलिस को सूचना मिली तो आरोपी की तलाश में कोसी में दबिश दी। इस दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर आरोपी के भाई को छुड़ा लिया।

    कस्बा सौंख के सहजुआ थोक निवासी युवती गांव पाली अड्डा स्थित डिग्री कॉलेज में बीए की छात्रा है। कस्बे के ही मोहल्ला मुस्लिम मंडी निवासी आरोपी नईम उर्फ सुद्दी पहलवानी करता है। शनिवार रात युवती लापता हो गई तो परिजनों को पता चला कि नईम भी अपने घर पर नहीं है।

    शिकायत पर रात भर परिजन और पुलिस युवती को खोजते रहे। रविवार सुबह आक्रोशित लोग आरोपी के घर धावा बोलने की योजना बनाने लगे। इसकी जानकारी पर क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के एक रिश्तेदार को हिरासत में लिया है।

    पढ़ेंः लव जिहाद मामला हार नहीं जीत का कारणः तोगड़िया

    साध्वी प्राची ने अब लव जिहाद पर खोला मोर्चा