Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, नायब सूबेदार शहीद

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Tue, 27 Oct 2015 06:12 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के द्रबगाम में सोमवार शाम सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में हिज्ब के दो आतंकी मारे गए, जबकि सेना का एक नायब सूबेदार भी शहीद हो गया।

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के द्रबगाम में सोमवार शाम सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में हिज्ब के दो आतंकी मारे गए, जबकि सेना का एक नायब सूबेदार भी शहीद हो गया। शहीद की पहचान केवीएस रेड्डी के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, 44 आरआर और एसओजी का एक संयुक्त गश्तीदल शाम को द्रबगाम-पुलवामा से गुजर रहा था। इस बीच, वहां छिपे आतंकियों ने उनपर घात लगाकर हमला कर दिया। जवानों ने खुद को बचाते हुए आतंकियों की घेराबंदी करते हुए उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया। दो घंटे चली मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए और नायब सूबेदार शहीद हो गया।

    मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान अफाक उल्लाह निवासी पुलवामा और अब्दुल मनान डार निवासी शौपियां के रूप में हुई है। दोनों आतंकी हिज्ब के दुर्दात आतंकी बुरहान के साथी थे। वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरते हुए व्यापक तलाशी अभियान चला रखा है।इससे पूर्व दोपहर को पुलवामा बस स्टैंड में भी आतंकियों को देखे जाने की सूचना पर 55 आरआर, 183वीं वाहिनी सीआरपीएफ और एसओजी के एक संयुक्त कार्यदल ने घेराबंदी कर तलाशी ली। वहीं एक अन्य सूचना के मुताबिक, रविवार देर रात पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित तहसील कार्यालय परिसर के पास एक जोरदार बम धमाका हुआ। विस्फोट के बाद वहां कुछ गोलियां भी चली। धमाके में हालांकि किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन वहां मौजूद कई वाहनों क्षतिग्रस्त हो गए।

    पढ़े : लगातार तीसरे दिन भी पाक ने 14 चौकियों पर बरसाए गोले