Move to Jagran APP

हिट एंड रन : सलमान ने कोर्ट से कहा, हादसे के वक्‍त नहीं पी थी शराब

वर्ष 2002 के चर्चित हिट एंड रन मामले में फंसे अभिनेता सलमान खान आज कोर्ट में पेश हुए और पहली बार कठघरे में खड़े होकर जज के समक्ष कहा कि हादसे के वक्‍त उन्‍होंने शराब नहीं पी रखी थी। सलमान खान ने सीआरपीसी की धारा 313 के तहत बयान दर्ज

By Monika SharmaEdited By: Published: Fri, 27 Mar 2015 08:35 AM (IST)Updated: Fri, 27 Mar 2015 07:07 PM (IST)

मुंबई। वर्ष 2002 के चर्चित हिट एंड रन मामले में फंसे अभिनेता सलमान खान आज कोर्ट में पेश हुए और पहली बार कठघरे में खड़े होकर जज के समक्ष कहा कि हादसे के वक्त उन्होंने शराब नहीं पी रखी थी। सलमान खान ने सीआरपीसी की धारा 313 के तहत बयान दर्ज कराते हुए अपना बचाव किया और हादसे के बारे में बताया।

loksabha election banner

अनुष्का को कोसने वालों को प्रियंका का करारा जवाब

सलमान ने बयान दर्ज कराने से पहले कोर्ट में इस बात के लिए अर्जी भी दी कि मीडिया सिर्फ तथ्य दिखाए और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश न करे। उन्होंने मीडिया ट्रायल पर भी ऐतराज जताया और कहा कि जो हो रहा है, सिर्फ वही दिखाया जाए।

आखिरकार शाहिद ने मान ही ली दिसंबर में शादी की बात

सलमान ने कोर्ट से गुहार लगाई कि ट्रायल पूरा होने तक मीडिया कवरेज न हो। उनकी इस गुहार को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने भी मीडिया से कहा कि बयान दर्ज होने पहले कोई खबर न दिखाई जाए।

नसीरुद्दीन शाह का विवादित इंटरव्यू पाक मीडिया में छाया!

इससे पहले जज डीडब्ल्यू देशपांडे ने मामले की कार्रवाई तीन हफ्ते तक रोकने की मांग संबंधी सलमान की याचिका खारिज कर दी थी और उन्हें कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने का आदेश दिया था।

मुझे इंडस्ट्री में अछूता समझा जाता था - कंगना रनौत

इस मामले में अभियोजन पक्ष सलमान के खिलाफ 25 गवाहों को बयान दर्ज कर चुका है। कोर्ट ने सलमान की प्रथम जांच अधिकारी के दोबारा बयान दर्ज कराने संबंधी याचिका भी खारिज कर दी है।

विराट की खराब परफॉर्मेंस ने तोड़ा अनुष्का का दिल

सलमान पर आरोप है कि 28 सितंबर 2002 की रात को उन्होंने अपनी लैंडक्रूजर कार से बांद्रा की एक बेकरी शॉप के बाहर पटरी पर सो रहे लोगों को कुचल दिया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य जख्मी हो गए थे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देख टेंशन में आए शाहरुख

सलमान खान से जज के सवाल-जवाब
जज- 28 सिंतमबर 2002 को आपका बॉडीगार्ड रवींद्र आपके साथ था?

सलमान - यस

जज- आपके पास टॉयटा कार थी

सलमान- यस

जज- आपने अपने बॉडीगार्ड से कार ली थी, क्या यह सही है?

सलमान - गलत है।

जज- बॉडीगार्ड ने आपको कहा था कि गाड़ी धीरे चलाओ?

सलमान- गलत है।

जज- हादसे के समय लोग जमा हुए थे?

सलमान - यस।

जज- बॉडीगार्ड और आप कार से उतरे?

सलमान- मैं अपनी तरफ से खिसककर ड्राइवर की सीट की तरफ से उतरा।

जज- बॉडीगार्ड ने उतर कर देखा कि एक आदमी कार के नीचे दबा है?

सलमान- मुझे नही पता

जज- बॉडीगार्ड ने कहा कि दिन में कोई अशोक सिंह कार चलाता है और रात में आप?

सलमान- गलत है

जज- कार में तीन लोग सवार थे?

सलमान- गलत है

जज-गवाहों ने बताया की आप राईट साइड से बाहर आए है।

सलमान- सही है।

जज- बेकरीवालों ने सड़क पर आपको पकड़ लिया था

सलमान-गलत।

जज- आप भागे, फिर गिरे और फिर भागे?

सलमान- गलत।

जज- हादसे के बाद आप वहां से भाग गए थे?

सलमान- नहीं, मैं वहां पर काफी देर तक रहा था।

जज- रेनबार में आपको वोडका, ड्रिंक्स और चिकन परोसा गया था?

सलमान- गलत।

जज- आप रेनबार में अक्सर जाते रहते हैं?

सलमान- गलत।

जज- कुछ लोग रात को आपके घर चिल्लाते हुए पहुंचे थे कि सलमान ने कार से कुछ लोगों को उड़ा दिया है?सलमान- नो आइडिया।

जज- हादसे के समय लोग चिल्ला रहे थे, बचाओ-बचाओ, आपने आवाज़ें सुनीं?

सलमान- यस।

जज-आपने फ्रांसिस को कहा कि मुझे बचाओ?

सलमान- मैंने कहा था कि लोगों को बचाओ।

जज- रेनबार के वेटर का कहना है कि आप सफेद रंग के ग्लास से पी रहे थे।

सलमान- मैं पानी पी रहा था।

जज- सचिन नाम के गवाह ने कहा कि सफेद रंग की कार ने कुछ लोगों को रौंद दिया है।

सलमान- पता नहीं सचिन किस के बारे में बता रहे हैं।

जज- उसने कहा कि एक्सिटेंड आपने किया?

सलमान- गलत है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.