Move to Jagran APP

सरकार गठन लेकर राममाधव ने की महबूबा से मुलाकात

पीडीपी और भाजपा के बीच जम्मू-कश्मीर में सरकार के गठन के मुद्दे पर जारी गतिरोध को हल करने के लिए बुधवार को भाजपा महासचिव राम माधव ने श्रीनगर पहुंचकर महबूबा मुफ्ती से बात की, लेकिन बातचीत का नतीजा क्या रहा, इस पर किसी ने कोई खुलासा नहीं किया है

By kishor joshiEdited By: Published: Thu, 18 Feb 2016 01:28 AM (IST)Updated: Thu, 18 Feb 2016 06:03 AM (IST)

श्रीनगर। पीडीपी और भाजपा के बीच जम्मू-कश्मीर में सरकार के गठन के मुद्दे पर जारी गतिरोध को हल करने के लिए बुधवार को भाजपा महासचिव राम माधव ने श्रीनगर पहुंचकर महबूबा मुफ्ती से बात की, लेकिन बातचीत का नतीजा क्या रहा, इस पर दोनों में से किसी ने कोई खुलासा नहीं किया।

भाजपा महासचिव राम माधव शाम करीब छह बजे विशेष विमान पर नई दिल्ली से श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर कथित तौर पर खुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने राम माधव की आगवानी की। इसके बाद वह सीधे पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से मिलने उनके निवास फेयर व्यू में पहुंचे। बताया जाता है कि दोनों के बीच 6.35 मिनट पर बातचीत शुरू हुई। इस बैठक में पीडीपी या भाजपा का कोई अन्य नेता नहीं था।

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने पर असमंजस बरकरार

राम माधव और महबूबा ने राज्य में गठबंधन सरकार के गठन, एजेंडा ऑफ एलांयस और अन्य मुद्दों पर लगभग एक घंटे तक विचार-विमर्श किया। बैठक 7.40 बजे संपन्न हुई। इसके बाद राम माधव पीडीपी अध्यक्ष के निवास से बाहर निकले और एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो गए। रात साढे़ आठ बजे उनका विमान नई दिल्ली के लिए रवाना हो गया। भाजपा और पीडीपी का कोई भी नेता इस बैठक में लिए गए फैसलों की सही जानकारी देने में खुद को समर्थ नहीं पा रहा है।

श्रीनगर व कठुआ से हट सकता है अफस्पा

देर रात सूत्रों ने दावा किया कि गठबंधन सरकार की कमान संभालने के लिए महबूबा द्वारा रखी गई शर्ताें को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। भाजपा महासचिव ने यही बात पीडीपी अध्यक्ष को बताई है। सूत्रों की मानें तो केंद्र दो पनबिजली परियोजनाओं को एनएचपीसी से लेकर राज्य सरकार के हवाले करने के साथ प्रयोग के तौर पर केंद्र श्रीनगर और कठुआ से अफस्पा हटा सकता है।

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने को लेकर अब और चुप नहीं रह सकतीं महबूबा: उमर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.