Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अगले हफ्ते लद्दाख जाएंगे राजनाथ

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Sun, 13 Sep 2015 09:13 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव के कारण गृह मंत्री राजनाथ सिंह का चीन और पाकिस्तान सीमा से लगे इलाकों का दौरा स्थगित हो गया है।

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । बिहार विधानसभा चुनाव के कारण गृह मंत्री राजनाथ सिंह का चीन और पाकिस्तान सीमा से लगे इलाकों का दौरा स्थगित हो गया है। अब वे अगले हफ्ते सरहद पर सुरक्षा का जायजा लेने जाएंगे। लद्दाख में चीनी सेना और आइटीबीपी के बीच ताजा तनातनी के बीच इस दौरे को अहम माना जा रहा है। इस मामले को लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने राजनाथ सिंह से मुलाकात भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार को दोपहर बाद राजनाथ सिंह का दौरा स्थगित होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को बिहार चुनाव को लेकर भाजपा की उच्च स्तरीय बैठक को देखते हुए यह फैसला लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि राजनाथ सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए इस अहम बैठक में उनकी मौजूदगी जरूरी है। राजनाथ सिंह मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर जाने वाले थे। यहां उनको पाकिस्तान और चीन की सीमा से सटी चौकियों का निरीक्षण करना था।

    उत्तरी लद्दाख के बत्र्से नामक स्थान पर चीनी सेना द्वारा झोपड़ी बनाने और आइटीबीपी द्वारा उसे गिरा दिए जाने के बाद राजनाथ सिंह के दौरे को अहम माना जा रहा है। इसे भारत द्वारा सीमा पर चीन की आक्रामकता का करारा जबाव माना जा रहा है। उनके दौरे में पूर्वी लद्दाख का चुमार क्षेत्र भी शामिल है, जहां एक साल पहले भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच लगभग 15 दिन तक गतिरोध की स्थिति बनी रही थी। कूटनीतिक प्रयासों के बाद दोनों देशों ने अपने-अपने सैनिकों को वापस बुलाकर तनाव कम किया था। इसके अलावा गृह मंत्री सांबा में आइटीबीपी के शिविर में अधिकारियों की एक नई मेस का उद्घाटन भी करेंगे। वह उन चौकियों पर भी जा सकते हैं, जहां पर सीमा पार से फायरिंग होती होती रहती है। वे हॉट स्पि्रंग में पुलिस स्मारक तथा थाकुंग और चुशूल में आइटीबीपी चौकियों का दौरा भी करेंगे। इस दौरान वे चीन-भारत सीमा पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और आइटीबीपी के जवान से बातचीत करेंगे।

    पढ़ेः सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों व बीएसएफ में गोलाबारी

    पढ़ेः सीमा पर शांति के लिए बनी सहमति, दोनों पक्ष फोन-ई-मेल से रखेंगे संवाद