सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों व बीएसएफ में गोलाबारी
जागरण संवाददाता, तरनतारन : भारत-पाकिस्तान सीमा के सेक्टर खेमकरण के अधीन केके बैरियर में गत रात्रि बी

जागरण संवाददाता, तरनतारन : भारत-पाकिस्तान सीमा के सेक्टर खेमकरण के अधीन केके बैरियर में गत रात्रि बीएसएफ की 191 बटालियन ने पाकिस्तानी तस्करों के मनसूबों पर पानी फेर दिया।
ते हुए भारत की ओर भेजी जा रही हेरोइन के 14 पैकेट पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
खेमकरण सेक्टर के बीएसएफ हेड क्वार्टर में डीआइजी (जालंधर) आरएस कटारिया व 191 बटालियन के कमांडेंट वाइपी सिंह ने बताया कि खेमकरण सीमा पर तैनात बीएसएफ को खुफिया सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में पाकिस्तानी तस्कर किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। इसके मद्देनजर गत रात्रि बीएसएफ के जवान भारत-पाकिस्तान सीमा की पोस्ट केके बैरियर (खेमकरण-कसूर) पर विशेष सतर्कता के साथ ड्यूटी कर रहे थे। रात्रि करीब दो बजे पाकिस्तान की ओर से कुछ हरकत महसूस की गई। दो व्यक्ति पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा की तरफ बढ़ते नजर आए। बीएसएफ जवानों ने उन्हें ललकारा तो उन्होंने गोलियां दागनी शुरू कर दी। इसके जवाब में बीएसएफ के जवानों ने भी जबावी फायर किए। इसके बाद पाकिस्तानी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए वापस भागने में कामयाब हो गए। मौके पर बीएसएफ द्वारा छानबीन दौरान प्लास्टिक की 12 फीट लंबी पाइप में से हेरोइन के 14 पैकेट (14 किलो) बरामद किए गए।
इस मौके पर बीएसएफ की 191 बटालियनके सेकेंड कमांडेंट सीएस तोमर, इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, संजीव कुमार, विनय कुमार आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।