Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा पर पहुंचे राजनाथ, कहा-पाक व चीन से चाहते हैं अच्‍छे संबंध

    By Manoj YadavEdited By:
    Updated: Mon, 21 Sep 2015 03:09 PM (IST)

    गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज पाकिस्तान और चीन की सीमा से लगते अग्रिम इलाकों के तीन दिवसीय दौरे पर जम्‍मू-कश्‍मीर पहुंचे। यहां उन्‍होंने कहा कि भारत पड़ोसी पाकिस्‍तान और चीन से अच्‍छे रिश्‍ते चाहता है। उन्‍होंने कहा कि हम पाकिस्‍तान से दोस्‍ती के लिए हमेशा हाथ अागे बढ़ाते रहे हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज पाकिस्तान और चीन की सीमा से लगते अग्रिम इलाकों के तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि भारत पड़ोसी पाकिस्तान और चीन से अच्छे रिश्ते चाहता है। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान से दोस्ती के लिए हमेशा हाथ अागे बढ़ाते रहे हैं। पाकिस्तान को भी चाहिए की वह ऐसा ही करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांबा में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के मुख्यालय का उद्घाटन करने के बाद राजनाथ सिंह संकेत में आइटीबीपी की जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तानी से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा बीएसएफ के साथ तैनाती से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि आइटीबीपी लद्दाख्ा में चीन से लगी एलएसी पर तैनात है और वे भारत से सटे हिमालयी इलाके की रक्षा करता है। गृह मंत्री सांबा के उन चौकियों का भी दौरा कर सकते हैं जिन्हें सीमा पार से होने वाली गोलीबारी में अक्सर निशाना बनाया जाता है।

    इसके बाद गृहमंत्री लेह पहुुंचे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिंह हॉट स्प्रिंग में पुलिस स्मारक और थाकुंग व चुशूल में आइटीबीपी की चौकियों का दौरा करेंगे।

    सिंह भारत-चीन सीमा पर स्थिति की समीक्षा करेंगे और सीमा की निगरानी करने वाले आईटीबीपी के जवानों से बातचीत भी करेंगे। वह अग्रिम इलाकों में जारी विकास गतिविधियों को लेकर स्थानीय प्रशासन और सीमा सड़क संगठन के साथ चर्चा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता भी कर सकते हैं।

    उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री का यह दौरा पहले दो बार रद हो चुका है। पहली बार, खराब मौसम और दूसरी बार पिछले हफ्ते बिहार को लेकर भाजपा की एक अहम बैठक की वजह से उनका दौरा रद किया गया था।

    पढ़ें : भारत से गोलियां चलेंगी तो पड़ोसियों से गिनी नहीं जाएंगी: राजनाथ