Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की 'गोल्ड' स्टैंडर्ड ट्रेन का आज होगा उद्धाटन, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Mon, 06 Nov 2017 02:42 PM (IST)

    रेल मंत्रालय आज अपनी पहली 'स्वर्ण' ट्रेन (गोल्ड स्टैंडर्ड) से पर्दा हटाएगा।

    Hero Image
    रेलवे की 'गोल्ड' स्टैंडर्ड ट्रेन का आज होगा उद्धाटन, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

     नई दिल्ली (जेएनएन)। रेलवे आज देश की पहली 'गोल्ड' स्टैंडर्ड ट्रेन से पर्दा हटाने वाला है। केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा प्रीमियम ट्रेनों का कायाकल्प करने के लिए 'स्वर्ण प्रॉजेक्ट' शुरू किया गया है जिसके तहत नई दिल्ली- काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस पहली ट्रेन होगी। रेलवे की यह स्वर्ण ट्रेन, शताब्दी एक्सप्रेस कैटेगरी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मंत्रालय ट्रेनों में मनोरंजन, कैटरिंग के लिए टॉली सर्विस, नए कोचों के सौंदर्यीकरण और ऑटोमैटिक दरवाजों वाले टॉयलेट्स के लिए हर ट्रेन पर 50 लाख रुपए खर्च करेगा। आरपीएफ जवानों की अतिरक्त तैनाती के साथ सीसीटीवी के जरिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाएगा। समय पर यात्रा इन ट्रेनों की प्रमुखता में शामिल है।

    यात्रा को मनोरंजक और आरामदायक बनाने के लिए पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभु के कार्यकाल के दौरान 30 प्रीमियम ट्रेनों को रेनोवेट करने के लिए 25 करोड़ की इस परियोजना में 15 राजधानी और 15 शताब्दी ट्रेनें शामिल हैं। प्रीमियर ट्रेनों के स्टाफ के लिए नई यूनिफॉर्म डिजाइन की गई है तथा स्टाफ को साफ-सफाई और खाना पहुंचाने के लिए ट्रॉली के इस्तेमाल का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

    इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे यात्री

    • यात्रियों को ट्रेनों में फिल्म, सीरियल, म्यूजिक समेत मनोरंजन के अन्य साधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
    • ट्रेन में वाई-फाई हॉटस्पॉट्स के द्वारा एचडी स्ट्रीमिंग की सुविधा। 
    • कैटरिंग के लिए टॉली सर्विस।
    • ट्रेनों के हर कोच में सीसीटीवी कैमरे और आरपीएफ जवानों की व्यवस्था।
    • ऑटोमैटिक दरवाजों वाले टॉयलेट्स।

    यह भी पढ़ें: राजधानी, शताब्दी अब एक घंटे से अधिक हुई लेट, तो मिलेगी ये फ्री सर्विस, जानिए

    यह भी पढ़ें: भूमि अधिग्रहण बिना नई लाइन नहीं बिछाएगा रेलवे