Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद बातें राहुल गांधी के दिल से..

    By Edited By:
    Updated: Wed, 06 Mar 2013 09:58 AM (IST)

    आगामी लोकसभा चुनाव की कमान भले ही अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की हाथ में हो। उन्हें हर कांग्रेसी अगले पीएम के रूप में देखना चाह रहा हो। परिवार और कांग्रेसी कार्यकर्ता जल्द दूल्हा बनते देखने के लिए बेचैन हों लेकिन इन हर मुद्दों पर राहुल गांधी क्या सोचते हैं। हम आपको चंद बातें बता रहे हैं डाइरेक्ट राहुल गांधी

    नई दिल्ली। आगामी लोकसभा 2014 चुनाव की कमान भले ही अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की हाथ में हो। उन्हें हर कांग्रेसी अगले पीएम के रूप में देखना चाह रहा हो। परिवार और कांग्रेसी कार्यकर्ता जल्द दूल्हा बनते देखने के लिए बेचैन हों लेकिन इन हर मुद्दों पर राहुल गांधी क्या सोचते हैं। हम आपको चंद बातें बता रहे हैं डाइरेक्ट राहुल गांधी के दिल से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -मैं प्रधानमंत्री पद की मंशा नहीं रखता हूं। बल्कि संगठन के सहारे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगे लाना चाहता हूं।

    - शादी की कोई योजना नहीं है। शादी और बच्चों के बीच घिर गया तो फिर मैं भी यथास्थितिवादी होकर बच्चों को अपने स्थान पर बिठाने में फंस जाऊंगा।

    - बसपा को एक, सपा को दो, भाजपा को पांच से छह और कांग्रेस को 15 से 20 नेता चला रहे हैं।

    - मुझे पता है कि बिना सत्ता के सांसद कैसा महसूस करते हैं। चाहे वे भाजपा के हों या कांग्रेस के। मैं सभी 720 सांसदों को सशक्त बनाना चाहता हूं।

    - राष्ट्र पिता महात्मा गांधी मेरे आदर्श और गुरु हैं। मैं गीता के निष्काम कर्म में विश्वास करता हूं।

    - सभी पार्टियों का गठन इस तरह हुआ है, जिसमें युवाओं को महत्वपूर्ण पद हासिल नहीं हो पाता।

    - गांवों के लोगों से संपर्क से यह समझ में आया कि यहां पश्चिमी ढांचा लागू नहीं हो पाएगा। अमेरिकी राजनीति में बदलाव लाने वाले बराक ओबामा का यहां कोई असर नहीं होगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर