Move to Jagran APP

आज खुद झाड़ू लेकर स्वच्छता की अलख जगाएंगे मोदी

आज गांधी जयंती वास्तव में कुछ अलग और अद्भुत होगी। पहली बार कोई प्रधानमंत्री अपने समस्त मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और करीब 35 लाख सरकारी कर्मचारियों के साथ झाड़ू लेकर सफाई के लिए सड़कों पर उतरेगा। 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत श्रमदान की इस ऐतिहासिक मुहिम में राज्यों के लाखों कर्मचारी भी मोदी सरकार का सहयोग कर रहे होंगे। आजादी के बाद अपने तरह के इस अनूठे अभियान के तहत आम जनता को जागरूक बनाने के लिए हर कोई 'न गंदगी फैलाएंगे, न फैला

By Sanjay BhardwajEdited By: Published: Thu, 02 Oct 2014 12:36 AM (IST)Updated: Thu, 02 Oct 2014 07:23 AM (IST)
आज खुद झाड़ू लेकर स्वच्छता की अलख जगाएंगे मोदी

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। आज गांधी जयंती वास्तव में कुछ अलग और अद्भुत होगी। पहली बार कोई प्रधानमंत्री अपने समस्त मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और करीब 35 लाख सरकारी कर्मचारियों के साथ झाड़ू लेकर सफाई के लिए सड़कों पर उतरेगा। 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत श्रमदान की इस ऐतिहासिक मुहिम में राज्यों के लाखों कर्मचारी भी मोदी सरकार का सहयोग कर रहे होंगे। आजादी के बाद अपने तरह के इस अनूठे अभियान के तहत आम जनता को जागरूक बनाने के लिए हर कोई 'न गंदगी फैलाएंगे, न फैलाने देंगे' की शपथ लेगा।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती में झाड़ू लगाकर अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद शहरी विकास व संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू व ग्रामीण विकास एवं सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ राजपथ पर अभियान का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। केंद्र के अन्य मंत्री दफ्तरों के अलावा अपने संसदीय क्षेत्रों में रेलवे स्टेशनों की सफाई के श्रमदान में भाग लेंगे। हर सरकारी दफ्तर, परिसर, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, सार्वजनिक स्थल, राजमार्ग और सड़क को गंदगी से मुक्त कर स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान किया जाएगा। इस दौरान मंत्रालयों, विभागों, प्रतिष्ठानों व बलों के आला अधिकारी कर्मचारियों को 'स्वच्छता शपथ' दिलाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक भारत को पूर्णत: स्वच्छ बनाने का आह्वान किया है। 2 अक्टूबर से इसकी शुरुआत हो रही है। मंत्रालयों/ विभागों के सचिव, सार्वजनिक उपक्रमों और बलों के प्रमुख और आला अफसर इनकी अगुवाई करेंगे। अभियान के तहत सभी कार्यालयों से कूड़ा-कचरा को निकाल बाहर किया जाएगा और कमरों, दीवारों, खिड़कियों, सीढि़यों, गलियारों, लॉन व फर्श को साफ कर चमकाया जाएगा। सड़कों को साफसुथरा बनाकर डिवाइडर व किनारे हरियाली की कटाई-छंटाई की जाएगी। बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों की सफाई पर विशेष जोर दिया जाएगा।

रेलमंत्री सदानंद गौड़ा व अन्य केंद्रीय मंत्री रेलवे स्टेशनों पर जाकर अभियान की निगरानी करेंगे व श्रमदान में भाग लेंगे। खुद रेल मंत्री अपने संसदीय श्रेत्र के बजाय दिल्ली के किसी स्टेशन का औचक दौरा करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्ष व‌र्द्धन नई दिल्ली स्टेशन पर श्रमदान के साथ अभियान का निरीक्षण करेंगे। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर स्टेशन पर झाड़ू लगाएंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में उत्तर रेलवे के चारबाग स्टेशन पर सुबह साढ़े दस बजे अभियान में शिरकत करेंगे। कानून व संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना स्टेशन पर श्रम दान करेंगे। खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने हाजीपुर स्टेशन का चुनाव किया है। महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी पीलीभीत तो जल संसाधन व गंगा पुनरुद्धार मंत्री उमा भारती झांसी स्टेशन पर मौजूद रहेंगी। कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार को बरेली का चार्ज दिया गया है।

दूसरी ओर, विदेश व पूर्वोत्तर मामलों के राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह को गाजियाबाद, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री डा. जितेंद्र सिंह को जम्मू स्टेशन दिया गया है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग व कृषि राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान मुजफ्फरनगर स्टेशन पर श्रमदान व निगरानी करेंगे। खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल के बठिंडा रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता श्रमदान में हिस्सा लेने की संभावना है।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान और आदिवासी मामलों के राज्यमंत्री जुएल ओरांव ने भुवनेश्वर स्टेशन का चुनाव किया है। श्रममंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर स्टेशन पर श्रमदान करेंगे। श्रीपद यशोनायक को कोंकण रेलवे के मडगांव स्टेशन का जिम्मा दिया गया है। विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू बुधवार को सफदरजंग एयरपोर्ट पर स्वच्छता श्रमदान के बाद कल दोपहर विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर श्रमदान की निगरानी के लिए रवाना हो गए। विमानन राज्यमंत्री जीएम सिद्धेश्वर को दावणगेरे स्टेशन पहुंचना है।

'गांधी जी का विश्वास था कि ईश्वर के बाद स्वच्छता का ही महत्व है। आज हम यह संकल्प लें कि स्वच्छता को अपना राष्ट्रीय जुनून बनाएंगे। सड़कों और गलियों से लेकर हवा और पानी तक को स्वच्छ रखेंगे।'

प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति

पढ़ें : दो अक्टूबर को अभेद्य होगी पीएम मोदी की सुरक्षा

पढ़ें : दो अक्टूबर को छुट्टी नहीं, सफाई मुहिम से जुड़ेंगे सरकारी कर्मचारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.