Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर मोदी ने दिखा ही दिया 56 इंचा का सीना

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2016 11:11 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के 56 इंच के जुमले की पाक के खिलाफ किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद तारीख की जा रही है।

    जेएनएन, नई दिल्ली। उड़ी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सख्त लहजे में कहा था कि किसी भी कीमत पर उसके गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने अपने कहे के मुताबिक वह करके भी दिखा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 और 29 नवंबर की रात को भारतीय सेना के जवान गुलाम कश्मीर में करीब दो से तीन घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की। जिसमें 38 आतंकी और 2 पाकिस्तान सेना के जवान मारे गए।

    लेकिन, संयोग ऐसा कि जिस जुमले को प्रधानमंत्री अधिकतर कहा करते थे वह जुमला था 56 इंच और अगर आज के दिन का कुल जोड़ करें तो वह भी 56 होता है। लोगों ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर 56 के इस जोड़ को शेयर किया।

    इस आंकड़े को इस तरह से जोड़कर भी देखा जा सकता है-

    आज की तारीख 29/09/2016

    मतलब
    29+9+2+16= 56 इंच

    पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक पर गर्व से फूला सोशल मीडिया, लोगों ने कहा- थैंक्यू आर्मी