Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमर अब्दुल्ला ने मुफ्ती मोहम्मद सईद पर साधा निशाना

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2015 02:57 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी की 7 सिंतबर को रैली होने जा रही है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार पीएम मोदी को खुश करने के लिए पूरे कश्मीर को जेल में डाल रही है।

    Hero Image

    श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी की 7 सिंतबर को रैली होने जा रही है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार पीएम मोदी को खुश करने के लिए पूरे कश्मीर को जेल में डाल रही है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अलगाववादी नेताओं ने रैली में बाधा डालने के संकेत दिए हैं। सुरक्षा के इंतजाम के चलते श्रीनगर और आस पास के इलाकों को किले में तबदील कर दिया गया है। कई नेताओं को नजरबंद भी किया गया था ताकि पीएम मोदी की रैली में कोई रुकावट पैदा न हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि श्रीनगर के कुछ हिस्सों में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अलगाववादियों द्वारा मार्च निकालने के ऐलान को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर श्रीनगर थाना क्षेत्र के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगाया गया है जिनमें खानयार, रैनवाड़ी, नौहट्टा, एमआर गंज, साफाकाडल, मैसुमा के अंतर्गत आने वाले सभी थाना क्षेत्र हैं।

    मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के राजनीतिक सचिव वहीद पार्रा ने उमर अब्दुल्ला को जवाब देते हुए कहा है कि कई चरमपंथियों ने गिलानी के आवाहन का समर्थन किया था। जिसके चलते सुरक्षा बनाए रखना बेहद जरुरी हो गया था। इसके साथ मुफ्ती मुहम्मद सईद ने पीएम की इस रैली को ऐतिहासिक दौरा करार दिया है।

    गुलाम कश्मीर में सीमा पर तीन सौ आतंकी मौजूद

    पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले कई अलगाववादी हिरासत में , मीरवाइज भी नजर बंद