Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शर्मसार हुई मां की ममता, 4 महीने की बेटी को 17 बार चाकू से गोदकर ली जान

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2016 09:48 PM (IST)

    इस कलयुगी मां की दरिंगदी यहीं खत्म नहीं हुई, उसने इस नन्ही बच्ची के फूल से कोमल शरीर पर चाकू से 17 वार किए और फिर उसे कंबल में लपेटकर बंद पर एक एसी में फेंक दिया।

    जयपुर। दुनिया में सबसे खूबसूरत रिश्ता मां और बच्चे का होता है। नौ महीनों की तकलीफ सहकर एक मां अपने बच्चे को जन्म देती है और फिर बच्चा भी अपनी मां की गोद में सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन जरा सोचिए कैसा होगा जब एक मां ही अपने दुधमुंहे बच्चे की हत्यारन बन जाए? दिल हदला देने वाली ये घटना राजस्थान के जयपुर इलाके में रहने वाले एक करोड़पति परिवार की है जहां एक मां ने ही अपनी चार महीने की बेटी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। इस कलयुगी मां की दरिंगदी यहीं खत्म नहीं हुई, उसने इस नन्ही बच्ची के फूल से कोमल शरीर पर चाकू से 17 वार किए और फिर उसे कंबल में लपेटकर बंद पर एक एसी में फेंक दिया।

    35 साल की इस आरोपी महिला ने अपनी बच्ची का मर्डर करने के बाद उसके गुम हो जाने की नौटंकी शुरू की। पूरा परिवार बच्ची को ढूढ़ने में लग गया। बाद में एसी से बच्ची की लाश को बरामद किया गया। अस्पताल ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

    पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो जल्द ही पूरा मामला सामने आ गया। दरअसल आरोपी महिला पहले से आठ साल की एक बेटी की मां है और वो इस बार हर हालत में बेटा चाहती थी। इसके लिए उसने तमाम पूजा पाठ से लेकर आईवीएफ तकनीक और सरोगेसी जैसे तमाम विकल्पों पर पानी की तरह पैसा बहाया था मगर फिर भी उसको लड़की पैदा हुई। आरोपी महिला इस बात से बहुत परेशान थी और फिर उसने अपनी नन्ही बेटी की साथ ऐसा किया जिससे मां और बच्चे का रिश्ता ही कलंकित हो गया।

    पढ़ें- अवैध संबंधों के चक्रव्यूह में उलझी मर्डर मिस्ट्री