Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की सांसत पर राज्यसभा में नाचते दिखे मणिशंकर अय्यर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 07 Feb 2014 09:05 AM (IST)

    नई दिल्ली [जाब्यू]। अक्सर अपने बयानों से सरकार और कांग्रेस की किरकिरी कराने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर गुरुवार को सरकार की सांसत पर नाचते दिखे। तेलंगाना के मुद्दे पर सदन में माहौल गर्म था और अय्यर डांस करते हुए उग्र सांसदों के गुस्से पर आग में घी डाल रहे थे। गुरुवार को राज्यसभा में अजीबोगरीब दृश्य था। धक्कामुक्की की घट

    नई दिल्ली [जाब्यू]। अक्सर अपने बयानों से सरकार और कांग्रेस की किरकिरी कराने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर गुरुवार को सरकार की सांसत पर नाचते दिखे। तेलंगाना के मुद्दे पर सदन में माहौल गर्म था और अय्यर डांस करते हुए उग्र सांसदों के गुस्से पर आग में घी डाल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को राज्यसभा में अजीबोगरीब दृश्य था। धक्कामुक्की की घटनाएं तो कभी-कभार हो चुकी हैं। लेकिन इस बार अय्यर भांगड़ा स्टाइल में डांस कर रहे थे। वह भी उस वक्त जब तेलंगाना गठन के विरोध में कई सदस्य वेल में थे। उन्होंने विपक्ष की ओर भी इशारा कर मुस्कराते हुए अपना डांस जारी रखा।

    पढ़ें : तेलंगाना बिल पर लोकसभा की कार्यवाही दूसरे दिन भी स्थगित

    तमिलनाडु से आने वाले अय्यर के इस अनोखे व्यवहार पर विरोध कर रहे सीमांध्र के सदस्य और भी उग्र हो गए। सदन में बैठे बाकी सदस्य भी उनके डांस करने के मौके पर हैरान थे। उधर, बढ़ते शोर शराबे के चलते कुछ मिनट में ही सदन स्थगित कर दी गई। लेकिन अय्यर के डांस पर चर्चा चलती रही।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर