Move to Jagran APP

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Paid एप्स को इन 3 तरीकों से करें फ्री में डाउनलोड

अब पेड एप्स को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को पैसे देने की जरुरत नहीं है। जानें क्यों

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Fri, 20 Oct 2017 01:21 PM (IST)Updated: Fri, 20 Oct 2017 01:21 PM (IST)
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Paid एप्स को इन 3 तरीकों से करें फ्री में डाउनलोड
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Paid एप्स को इन 3 तरीकों से करें फ्री में डाउनलोड

नई दिल्ली (जेएनएन)। गूगल प्ले स्टोर पर म्यूजिक, गेम्स, हेल्थ, कूकिंग आदि से संबंधित कई एप्स मौजूद हैं। इनमें से कई एप्स फ्री हैं तो कुछ एप्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को शुल्क देना होता है। ऐसी एप्स को पेड एप्स कहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आप पेड एप्स को भी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं? ऐसा तीन तरीकों से किया जा सकता है। तो चलिए आपको इन तरीकों के बारे में बताते हैं जिससे आप भी पेड एप्स को फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे।

loksabha election banner

जानें पेड एप्स को कैसे करें फ्री में डाउनलोड:

1- सबसे पहला तरीका Blackmart Alpha है। इसके लिए आपको सबसे पहले www.blackmart.us पर जाना होगा। यहां से आपको ब्लैकमार्ट अल्फा एप डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद आप यहां वो एप सर्च करें जो आपको डाउनलोड करनी है। सर्च रिजल्ट्स से आप एप को सेलेक्ट कर उसे डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं।

2- दूसरा तरीका apk है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लगभग हर एप की apk फाइल मौजूद होती है। आप 4shared.com, Mediafire.com, Apkfiles.com, Apkmaniafull.com और Apkpure.com जैसी साइट्स पर जाकर अपनी मनपसंद एप की apk फाइल डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं। यहां से आपको किसी भी पेड एप की apk फाइल आसानी से मिल जाएगी।

3- तीसरे तरीके में आप किसी थर्ड पार्टी एप स्टोर की मदद ले सकते हैं। यहां से आप पेड एप्स को कम कीमत या फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। थर्ड पार्टी प्ले-स्टोर की लिस्ट में Amazon Underground Service, AppGradis, Freeapps, App of The Day, AppSales और 9Apps शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

इन तरीकों से अपनी तस्वीर के बैकग्राउंड को करें रिमूव

क्या है Mixed reality विंडोज, जानिए पीसी में कैसे करें इस्तेमाल

iOS 11 में आ रही है दिक्कत, तो इस तरह करें iOS 11 के पुराने वर्जन में डाउनग्रेड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.