गोमांस का समर्थन करने पर कन्नड़ फिल्म निर्माता को धमकी
कन्नड़ फिल्म की एक निर्माता को गंभीर परिणाम भुगतने धमकी दी गई है। उन्होंने गोमांस खाने का समर्थन किया था।

बेंगलुरु। कन्नड़ फिल्म की एक निर्माता को गंभीर परिणाम भुगतने धमकी दी गई है। उन्होंने गोमांस खाने का समर्थन किया था।
डीसीपी (दक्षिण) बीएस लोकेश कुमार के मुताबिक, फिल्म निर्माता चेतना तीर्थहल्ली ने धमकी को लेकर मधुसूदन गौड़ा नाम के व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। चेतना ने अपने लेखों में हिंदू रीति-रिवाजों पर सवाल उठाए हैं। हाल ही में उन्होंने गोमांस खाने के समर्थन को लेकर हुई रैली में हिस्सा लिया था।
पिछले सप्ताह दर्ज अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि गोमांस खाने का समर्थन करने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें धमकी भरे संदेश मिलने लगे। उनके मुताबिक, धमकी पिछले एक साल से मिल रहे थे लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन कन्नड़ लेखक एमएम कलबर्गी की हत्या को देखते हुए वह पुलिस के पास गईं।
गौरतलब है कि बुधवार को दावणगेरे में हिंदू विरोधी लेखन को लेकर दलित लेखक हुचांगी प्रसाद पर हमला हुआ था।
पढ़ेंः हरियाणा के शिक्षा विभाग की पत्रिका में गोमांस खाने की सलाह

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।