Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान ने की पुंछ में गोलाबारी, एक की मौत; सात घायल

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 07 Sep 2015 03:17 PM (IST)

    पाकिस्‍तान लगातार भारतीय सीमा में गोलाबारी कर सीजफायर का उल्‍लंघन कर रहा है। सोमवार सुबह भी सीमा पार से जम्‍मू कश्‍मीर के पुंछ सेक्‍टर में पाकिस्‍तान ने मोर्टार दागे। इस गोलाबारी में एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि सात अन्‍य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्‍पताल में इलाज

    Hero Image

    श्रीनगर। पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा में गोलाबारी कर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। सोमवार सुबह भी सीमा पार से जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने मोर्टार दागे। इस गोलाबारी में एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। गोलाबारी की आड़ में पाक सीमा पार से आतंकियों को भारतीय सीमा में दाखिल करने की काेशिश कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर, बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत पैकेज न मिलने के कारण कश्मीर में प्रदर्शन जारी है। कई अलगाववादी नेता, व्यापारी संगठनों के कुछ पदाधिकारी पुलिस ने हिरासत में ले लिए हैं तो कुछ नजरबंद हैं। कई थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है।

    कश्मीर में विनाशकारी बाढ़ की पहली बरसी पर सात सितंबर को स्थानीय व्यापारिक संगठनों (ट्रेड यूनियन) और अलगाववादी नेताओं ने बंद का आह्वान किया था।

    पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य की पीडीपी-भाजपा सरकार ने यहां के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के नाम पर कुछ नहीं किया है। इस मौके पर उन्होंने केंद्र को भी आड़े हाथों लिया है।

    गौरतलब है कि रविवार को भी पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा की कई चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई थी। इसका सुरक्षाबलों ने करारा जवाब दिया था। पाकिस्तान की ओर से इस तरह की हरकतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। भारत लगातार पाकिस्तान की इस करतूत को अंतरराष्ट्रीय मंच से भी उठाता रहा है। बावजूद इसके वह बाज नहीं आ रहा है।

    पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर