Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्भल: सीडीओ और महिला कर्मचारी की ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sat, 07 May 2016 02:17 PM (IST)

    एक महिला कर्मचारी और सीडीओ का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

    Hero Image

    सम्भल। सीडीओ प्रकरण खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। वायरल हुई ऑडियो के बाद जहां कुछ संगठन महिला लिपिक को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर सीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वही दूसरी ओर कुछ संगठन सीडीओ को झूठा फंसाने की बात कहकर उनके पक्ष में खड़े हो गए हैं। गुरुवार को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोपों के प्रहार किए। मामला अभी शांत भी नही हुआ था इसी बीच शुक्रवार को एक नई ऑडियो वायरल हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला डॉक्टर को लगाया लाखों का चूना

    बता दें कि कुछ दिन पूर्व एक दलित महिला कर्मचारी ने सीडीओ द्वारा स्वयं का मानसिक शोषण व अश्लील बातें करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की। इसी से संबंधित एक ऑडियो भी वायरल हुई। मामला कुछ ऐसा गर्माया कि कई संगठन महिला कर्मचारी के पक्ष में उतर आए और सीडीओ के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई किए जाने पर अड़ गए। गुरुवार को कुछ संगठन सीडीओ को झूठा फंसाने जाने का आरोप लगाते हुए उनके पक्ष में खड़े हो गए।

    वायरल हुई ऑडियो के कुछ अंश-

    सीडीओ- हम तो आपको 4-5 महीने से दिल में रखे हुए हैं

    महिला- आपने बताया नहीं सर पहले

    महिला- बताने का मौका दोगी तो बताएंगे, आज हमने बताया आपको

    सीडीओ- एक बार हमने 15 अगस्त के प्रोगाम में आपको देखा था... देखा तो कई बार आपको, पर तुम देखने ही कहां देती थी, नजरें फेर लेती थी.

    महिला- ऐसा पता नहीं था ना कि आप हमें नोटिस कर रहे हैं।

    सीडीओ- यू आर वैरी-वैरी नाईस

    महिला- सर आप इतना कह रहें हैं, तो लगने लगा है कि हमारे अंदर कोई बात है

    सीडीओ- बात नहीं तुम हमको अच्छे लगते हो

    महिला- थैक्यू सर.

    सीडीओ- हमसे दोस्ती कर रहे हो कि नहीं? कमिट करो

    महिला- जी सर दोस्ती?

    सीडीओ- हा दोस्ती, क्यों दोस्ती नहीं करोगी?

    महिला-बिल्कुल सर, फाइनल है सर

    सीडीओ- हमारी और आपकी बात जरुर होनी चाहिए..

    महिला- जी सर

    सीडीओ- जी सर मत बोलो, दोस्ती में

    महिला- जी, जी

    सीडीओ- हां, जी होते हैं...

    पढ़ें- छात्रा रोती-गिड़गिड़ाती रही और दरिंदों ने एमएमएस किया वायरल

    इस ऑडियों को वायरल हुए कुछ ही दिन हुए थे कि शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर सीडीओ व महिला कर्मचारी की एक बार फिर एक अन्य ऑडियो वायरल हुई है। जिसमें महिला कर्मचारी की भूमिका पर लोगों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। वही आडियो सुनने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला कर्मचारी स्वयं ही सीडीओ को प्रेरित करने का प्रयास कर रही है।

    शुक्रवार को वायरल हुई आडियो के मुख्य अंश-

    सीडीओ- हैलो क्या हाल है

    महिला- ठीक है आपकी तबियत कैसी है

    सीडीओ- ठीक है पहले से

    महिला- आफिस आए हुए हैं आप

    सीडीओ- हां कार्यक्रम है समाजवादी पार्टी का

    महिला- वो तो है पर सुबह से आपने हमें अब फोन किया है।

    सीडीओ- और बताओ

    महिला- बस आपकी ¨चता हो रही थी दवाई कहां से लाए

    सीडीओ- मुरादाबाद से

    महिला- आपको किसी की नजर लग गई है

    सीडीओ- किसकी

    महिला- पता नही पर आप नजर उतरवा लीजिए

    सीडीओ- आप लोग उतार दो

    महिला- हां नजर उतारनी पड़ेगी आपकी, बिना नजर उतारे अब आपकी तबियत सही नही होगी

    सीडीओ- उतार दो इसमें इंतजार क्यों कर रही हो

    महिला- आफिस में नजर उतारे आपकी

    सीडीओ- अरे नही

    महिला- वही तो आफिस में नजर नही उतर सकती न

    सीडीओ- तो फिर कहां उतरेगी

    महिला- वो तो सर हमें नही पता वो आप बताओ

    सीडीओ- अच्छा कोई आया है बाद में बात करता हूं