Move to Jagran APP

ऊना कांड के विरोध में कल महारैली करेगा दलित समाज

समिति सदस्य सुबोध परमार ने कहा है कि यह लड़ाई दलितों के न्याय के लिए है, राजनेता इसमें सहयोग करें अन्यथा उनका सार्वजनिक विरोध होगा।

By anand rajEdited By: Published: Sat, 30 Jul 2016 07:29 PM (IST)Updated: Sat, 30 Jul 2016 07:56 PM (IST)
ऊना कांड के विरोध में कल महारैली करेगा दलित समाज

अहमदाबाद। ऊना में मारपीट से नाराज गुजरात का दलित समाज रविवार को अहमदाबाद में महारैली करेगा। दलित संघर्ष समिति ने समाज के महिला पुरुषों को आत्म रक्षा के लिए सशस्त्रह होने को कहा है। दलित अब मृत पशु भी नहीं उठाएंगे।

loksabha election banner

गीर सोमनाथ के ऊना तहसील के मोटा समढियाला गांव में मरी हुई गायों का चमड़ा उतार रहे दलित युवकों की बेरहमी से पिटाई करने से दलित समुदाय नाराज हैं। राज्य में जगह-जगह रैली, धरना व प्रदर्शन हो रहे हैं। ऊना समढियाला दलित अत्याचार संघर्ष समिति, दलित अधिकार मंच, दलित पैंथर सहित दो दर्जन से अधिक संगठनों ने रविवार को अहमदाबाद जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर महारैली का ऐलान किया था लेकिन अब उन्हें चांदखेड़ा इलाके में महासम्मेअलन की मंजूरी दी गई है।

संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट गोविंद परमार ने चेताया है कि महारैली में प्रशासन कोई बाधा खड़ी़ करता है तो समाज दलित स्वाभिमान के लिए भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के रुट पर संविधान यात्रा निकालकर प्रतिकार करेगा।

समिति सदस्य सुबोध परमार ने कहा है कि यह लड़ाई दलितों के न्याय के लिए है, राजनेता इसमें सहयोग करें अन्यथा उनका सार्वजनिक विरोध होगा। समिति ने दलितों से आत्मरक्षा के लिए शस्त्रों से सुसज्जित होने का आह्वान करते हुए कहा कि लाइसेंस के लिए सरकार को आवेदन करें। इससे पहले दलित संगठनों ने फैसला किया है कि अब गांव व शहरों में दलित मरे हुए जानवर नहीं उठाऐंगे। इसके चलते राज्य सरकार को कलेक्टर व जिला विकास अधिकारी को एक परिपत्र जारी कर मरे हुए जानवर उठाने की व्यपवस्था करने को कहना पड़ा है।

बहुजन समाज पार्टी ने ऊना की घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मौन रहने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि दलितों पर क्रूर अत्याचार के बाद भी मोदी मौन क्यों हैं। घटना की जांच कर रही अपराध शाखा ने 2 आरोपियों की और धरपकड़ की है। अब तक इस मामले में 23 युवक गिरफतार हो चुके हैं। उधर पीड़ित बालूभाई सरवैया ने कहा है कि उनके परिजनों पर अत्यााचार की घटना सुनियोजित थी, आरोपियों में से एक उन्हें मारते हुए कह रहा था कि वे पिछले डेढ माह से उनका पीछा कर रहे रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः देश की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः दुनिया की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.