Move to Jagran APP

बहादुर बहनें बोलीं, आत्मरक्षा करना गुनाह है तो करते रहेंगे

चलती बस में छेड़छाड़ करने वालों को सगी बहनों आरती व पूजा द्वारा सबक सिखाने की साहसिक घटना के बाद इसी तरह का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इसमें भी यही दोनों बहनें एक युवक की पिटाई कर रही हैं।

By Sachin kEdited By: Published: Tue, 02 Dec 2014 09:43 PM (IST)Updated: Tue, 02 Dec 2014 10:01 PM (IST)

जागरण संवाददाता, रोहतक। चलती बस में छेड़छाड़ करने वालों को सगी बहनों आरती व पूजा द्वारा सबक सिखाने की साहसिक घटना के बाद इसी तरह का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इसमें भी यही दोनों बहनें एक युवक की पिटाई कर रही हैं। तीन दिन के अंतराल में दो वीडियो सामने आने पर उठ रहे सवाल पर का करारा जवाब देते हुए पूजा ने कहा है कि अगर कोई उनसे छेड़छाड़ करेगा, तो वह उसे ऐसे ही पीटेंगे। इससे पहले भी उन्होंने मनचलों को कई बार सबक सिखाया है।

loksabha election banner

गत 28 नवंबर को रोहतक से सोनीपत जा रही रोडवेज बस में छेड़छाड़ के बाद मनचलों की पिटाई करने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आसन गांव के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सोशल मीडिया पर आए एक और वीडियो में पूजा और आरती सिटी पार्क में एक अन्य युवक की पिटाई कर रही हैं।

इसके बाद आसन गांव के ग्रामीण लड़कियों पर बेकसूर लड़कों को पीटने का आरोप लगा रहे हैं। दोनों बहनें पूजा और आरती मंगलवार को यहां आइसी कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची थीं। पूछने पर पूजा ने कहा, उन्होंने पहली बार किसी मनचले को सबक नहीं सिखाया है। इससे पहले भी वह छेड़छाड़ और छींटाकशी करने वालों को सबक सिखातीं रहीं हैं।

आरोपियों को जमानतः

दोनों बहनों से छेड़खानी व मारपीट में गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों को अदालत से जमानत मिल गई है। आरोपियों के पक्ष में पांच गवाहों ने भी शपथ पत्र देकर बयान दर्ज कराए हैं। मंगलवार सुबह पीडि़त बहनों के गांव की दो महिलाओं ने दावा किया कि घटना के दौरान वे भी बस में मौजूद थीं। उन्होंने आरोपी युवकों को निर्दोष बताया और कहा कि दोनों बहनों से उनका सीट को लेकर विवाद हुआ था।

हिंदू महासभा ने सम्मानित कियाः

हिसार। बहादुर आरती व पूजा को हिंदू महासभा ने दामोदर वीर सावरकर पुरस्कार से सम्मानित किया। विश्राम गृह में आयोजित समारोह में पहुंचने पर दोनों बहनों का हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

दिल्ली महिला आयोग भी करेगा सम्मानः

नई दिल्ली : पूजा और आरती को दिल्ली महिला आयोग भी सम्मानित करेगा। आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने बताया कि महिला आयोग दोनों बहनों द्वारा मनचलों का बहादुरी से मुकाबला करने की सराहना करता है। इससे देश की अन्य महिलाएं भी अन्याय का विरोध करने के लिए आगे आएंगी।

पढ़ें ः बहादुर बहनों को सरकार का सलाम

रोहतक की मर्दानी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.