Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस से मिली सीडी के संपादित अंश

    कांग्रेस समन्वयक भूपेश बघेल द्वारा जारी वीडियो सीडी में नार्को टेस्ट की रिकार्डिग होने का दावा किया गया है। नार्को टेस्ट का संपादित अंश..

    By Edited By: Updated: Sun, 21 Jul 2013 11:47 AM (IST)

    रायपुर। कांग्रेस समन्वयक भूपेश बघेल द्वारा जारी वीडियो सीडी में नार्को टेस्ट की रिकार्डिग होने का दावा किया गया है। नार्को टेस्ट का संपादित अंश..

    (वीडियो की कुल रिकार्डिग- 54.49 मिनट)

    पढ़ें: इंदिरा बैंक की सीडी से रमन सरकार पर वार

    अस्पताल जैसा दृश्य, उमेश लेटे हुए हैं, उनके चारों ओर मशीन दिख रही

    है.. कुछ लोग दिखाई पड़ रहे हैं।

    महिला जांच अधिकारी की आवाज --- नो .डोन्ड वरी..वी डोन्ट एक्जर्ट एनी

    एक्टर्नल फोर्स

    .. नाम

    उमेश का जवाब --- उमेश सिंह

    ...उमेश सिंह . उमेश सिंह आप कहां का रहने वाला?

    - रायपुर

    ..कहां से काम करते थे तुम?

    - इंदिरा प्रियदर्शनी महिला नागरिक सहकारी बैंक

    ..कब से?

    - 1995 से

    - बोर्ड ऑफ डायरेक्टर .. (अस्पष्ट) काटते थे उसके बाद हमने दिया (अस्पष्ट)

    .. नीरज जैन ने कुछ सिक्योरिटी भी दिया था क्या इतना पैसा लेने के लिए

    - सिक्योरिटी का पता नहीं ध्यान में नहीं मैडम.. जो भी होगा बैंक के

    रिकार्ड में होगा

    .. ये प्रमोद कापसे और मनीष अग्रवाल ये कौन है प्रमोद कापसे कौन.

    - कांट्रेक्टर है मैडम

    .. प्रमोद कापसे को कितना पैसा दिया था

    - पैसा नहीं मैडम..

    .. कितना पैसा जमा किया?

    - पैसा नहीं

    .. वो प्रमोद कापसे ने कोई पैसा नहीं दिया था फिर भी आपने उसको क्यों उसको एफडीआर दिया था?

    - नहीं पैंसठ लाख का दिया है

    .. हैं

    - पैंसठ लाख का दिया है पूरे एफडीआर का अमाउंट

    .. कितना?

    - पूरा एफडीआर का अमाउंट...

    .. कौन है वो रीता

    - चेयरमैन है

    .. कितना पैसा दिया था आपने डॉ. रीता को?

    - नौ करोड़ दिया है मैडम.रीता तिवारी चेयरमैन है

    .. इसलिए आपने पैसा दिया था उसको?

    - हां

    .. मनीष अग्रवाल ने कुछ एफडीआर के लिए पैसा दिया था ना, हां कितना पैसा दिया मनीष अग्रवाल ने एफडीआर के लिए कितना पैसा जमा किया वो?...

    .. बोलो उमेश कहां लगाए हैं तुमने पैसे?

    (काउंटर- 11.30)

    - मैडम (अस्पष्ट).. जी मैडम

    ..कहां लगाया है तुमने पैसे?

    -मेरा पैसा मैडम कहीं है नहीं मेरे पास, पैसा था नहीं मेरे पास

    .. इतना करोड़ रुपये कहां इंवेस्ट किया तुमने

    - तिवारी मैडम को दिया नौ करोड़ रुपये, दो करोड़ रुपये रामविचार नेताम को

    . हां

    - दो करोड़ रुपये एक करोड़ रुपये दिया हूं..रमन सिंह को, एक करोड़ रुपये दिया अअंअं.. बृजमोहन अग्रवाल को

    . किसको?

    - बृजमोहन अग्रवाल को

    ..हां और?

    - एक करोड़ रुपये दिया राजेश मूणत को.

    .. किसको?

    - डीजीपी को दिया था

    .. कितना पैसा दिया था

    - एक करोड़ रुपये दिया था .. तिवारी मैडम के कहने पर दिया, रमन सिंह को एक करोड़ दिया हूं, मैंने नहीं दिया लेकिन मेरी जानकारी में है

    .. कौन जाकर उधर दिया

    - तिवारी मैडम ने जाकर दिया

    .. खुद जाकर दिये था क्या उसको?

    - नहीं तिवारी मैडम ने दिया

    .. नहीं तिवारी मैडम के कहने पर तुमने जाकर उसको पैसा दिया था क्या

    - मैंने नहीं दिया, तिवारी मैडम ने दिया. वहां तक ले गई गेट तक तिवारी मैडम ने नौ करोड़ का वो किया है..(अस्पष्ट)

    .. तिवारी मैडम ने और किसको दिया डीजीपी के अलावा

    - राम विचार नेताम को दिया है एक करोड़ रुपये

    .. कौन?

    - राम विचार नेताम गृह, सहकारिता और जेल मंत्री है उसको मैं दिया हूं

    .. और?

    - एक करोड़ रुपये राम विचार नेताम को

    .. तुमने खुद जाकर दिया था?

    - मैडम के कहने पर दिया हूं न एक करोड़ रुपये राजेश मूणत को दिया.

    .. और..बोलो उमेश

    - एक करोड़ रुपये अमर अग्रवाल को दिया पहले जो है फाइनेंस मिनिस्टर थे अभी शायद उनको हटा दिया गया है

    ..और?

    - तिवारी मैडम के कहने पर ऐसा किया

    .. और बोलो?

    - एक करोड़ रुपये रमन सिंह को दिया मुख्यमंत्री हैं उसको, एक करोड़ रुपये राम विचार नेताम को, सहकारिता मंत्री हैं उसको, एक करोड़ रुपये जो है ओपी

    राठौर जो अभी मर गया है एक करोड़ रुपये बालकृष्ण अं. बृजमोहन अग्रवाल वहां का विधायक है को. एक करोड़ रुपये राजेश मूणत को दिया हूं

    .. और कुछ रिकार्ड है क्या?

    -जी.

    .. आपने कुछ एंट्री किया है जब आपने रीता मैडम के कहने पे.. वो तिवारी मैडम के कहने पे तुमने दिया है न सब कुछ बांटा है तुमने सब लोगों का

    .. कुछ रिका‌र्ड्स है क्या आपके पास?

    - फोन में बात करते थे मैडम

    .. फोन में बात करते थे वो. कुछ एंट्री भी किया है क्या आपने कुछ बुक में या बैंक ऑफ अकाउंट में कुछ एंट्री किया है क्या आपने?

    - नहीं मैडम बैंक में .. (अस्पष्ट) उसके बाद फिर पुलिस यहां आ गई ..

    तिवारी मैडम कहा वहां वहां जाके दे दो, हमारे चेयरमैन है..सीधा उनके हाथ में दिया..तिवारी मैडम ने, चेयरमैन है हमारे बैंक के..उसने दिया मैंने वहां पहुंचा दिया. तिवारी मैडम चेयरमैन बैग में दिया.(अस्पष्ट)

    .. पूरा बैग ही दिया क्या तुमने?

    - जी

    ..कौन सा कलर का बैग इस्तेमाल किया?

    - लोकल दिया मैडम..एडीडास..

    ..क्या?

    - एडीडास.(अस्पष्ट)

    .. डीजीपी का हाथ को दिया था क्या पैसा या उसके पीए को दिया था?

    - डीजीपी को दिया, तिवारी मैडम बोला कि डीजीपी को एक करोड़ पहुंचा के आ जाओ

    .. तुमने खुद जाकर उसको हाथ में दिया क्या पैसा?

    - हां..रमन सिंह को डायरेक्ट एक करोड़ रुपये पैसे मैं दिया हूं..पैसा निकला है बैंक से... (अस्पष्ट).. बोर्ड आफ डायरेक्टर्स का.. (अस्पष्ट)

    चेयरमैन रीता तिवारी फारेन में.. अमेरिका में ऐश कर रही होगी, चेयरमैन रीता तिवारी अमरीका में है..एक झने को बलि का बकरा बना के बाकी एश कर रही है। मैं जब चार्ज लिया हूं तब 22 करोड़.. उसी समय मैंने तिवारी मैडम बैंक का जो चेयरमैन है उसको लिखित में दिया कि मैडम बैंक में ऐसे-ऐसे गड़बड़ी हो रही है। मैं नौकरी नहीं करना चाहता हूं चंद्राकर रीता तिवारी एमएल चंद्राकर 96 से दस साल तक मैनेजर रहे। पूरा पैसा उन्हीं लोगों ने लिया. (अस्पष्ट) जो बता रहे हैं 18 करोड़ की है करके

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    .. 18 करोड़ का उनका हुआ है, उनने पैसा किस-किस को दिया है?

    ..एसी भमरा को कितना पैसा दिया था तुमने इंस्पेक्टर है

    - भामरा साहब मेरे यहां से सन 96-97 से लोन लिए हुए थे इसलिए मेरे से पहचान बढ़ा था. उसने धीरे धीरे लोन पटा दिया है..मेरा उससे किसी प्रकार लेनदेन नहीं है। (अस्पष्ट)..तिवारी मैडम और नीरज जो बैंक से 21 करोड़ रुपये का लोन लिए हैं.उसने दिया..करोड़ों में दिया..

    (काउंटर- 30.54)

    - बैंक की जानकारी के हिसाब से मैडम..मैं पढ़ा हूं..मैं तो पहले दिन से अरेस्ट हुआ हूं वहां कितना फ्राड हुआ नहीं मालूम..लोगों का कहना है कि 18 करोड़ रुपये का लोन हुआ है..इसमें जो है 25.. अं..नौ करोड़ रुपये रीता तिवारी को दिया हुआ है..दो करोड़ रुपये सविता शुक्ला लिए हैं दो करोड़ रुपये कांति उपाध्याय..एक करोड़ रुपये शायद मुख्यमंत्री रमन सिंह को दिए हैं..एक करोड़ रुपये रामविचार नेताम जो हैं उनको दिया हुआ है..वो गृहमंत्री, सहकारिता मंत्री और.. थे इसलिए उनको दिया है..करोड़ रुपये .लोकल जो ..बृजमोहन अग्रवाल जो. वो हैं..अंअअ..एमएलए हैं कहना

    चाहिए..उनको दिया है..एक करोड़ रुपये रामविचार नेताम को दिया हुआ है..और एक करोड़ रुपये अमर अग्रवाल.वित्तविभाग में थे..फाइनेंस मिनिस्टर थे.. करीब एक करोड़ रुपये डीजीपी ओपी राठौर को दिया हुआ है।

    ..सब डाक्यूमेंट रीता तिवारी मैडम के पास में है?

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर