Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाराज बेरहम बीवी ने फेवीक्विक से चिपका दी पति की..

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jun 2016 10:19 PM (IST)

    पति की शराब की आदत उसके लिए आफत का सबब बन गई जब पत्नी ने उसे सबक सिखाने की ठान ली।

    Hero Image

    रीवा(ब्यूरो)। पत्नी की नाराजगी इस कदर पति पर आफत बरसाएगी ऐसा कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता। पति की शराब की लत से परेशान आ चुकी पत्नी ने उसकी दोनों आंखों की पलकों पर फेवीक्विक लगा दिया। जब पत्नी ने पति की आंखों पर फेवीक्विक लगाया तो वो सो रहा था। नींद खुली तो पति के होश उड़ गए। वो अपनी आंखें नहीं खोल पा रहा था। घटना मध्य प्रदेश के चोरहटा थाना क्षेत्र में करहिया नंबर 1 की है। पति की चीख-पुकार और भीड़ जुटती देख पत्नी सुबह ही गायब हो गई। पति को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने आंखें खोलने का प्रयास किया लेकिन आंखें नहीं खुली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    संतोष (40) पिता राममिलन विश्वकर्मा मोटर पंप का मैकेनिक है और वह शराब पीने का शौकीन भी है। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद भी होता रहता था, बुधवार को दिन भी दोनों में विवाद हुआ। इस दौरान पत्नी विजय लक्ष्मी नशे का विरोध कर रही थी। संतोष ने घरेलू जिम्मेदारियों को लेकर पत्नी को जमकर डांट-फटकार लगाई। यह डांट विजय लक्ष्मी को नागवार लगी।

    रात को जब संतोष घर आया और खाना खाकर सो गया तब विजय लक्ष्मीदुकान से फेवीक्विक खरीदकर ले आई। जब संतोष गहरी नींद में सो गया तो उसकी दोनों आंखों में ग्लू डालकर चिपका दिया। सुबह संतोष सोकर उठा और उसकी आंखें नहीं खुली तो दोनों के बीच एक बार फिर विवाद शुरू हो गया। विवाद सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए और डायल 100 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया।

    दीवार कूदकर फरार हो गई पत्नी

    घर में हो रहे विवाद की सूचना मिलने पर 100 डायल की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस के आने की जानकारी मिलते ही विजय लक्ष्मी घर की दीवार कूदकर घर से फरार हो गई। हालांकि पीड़ित परिवार ने अभी थाने में इसकी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

    पीड़ित संतोष शरमा ने बताया कि ''मैं रात में सो गया था। जब सुबह उठा तो मेरी आंखें नहीं खुली। मेरी पत्नी ने फेवीक्विक डालकर दोनों आंखें चिपका दी है। जिससे उसकी आंखें खुलना बंद हो गई है और आंख में दर्द भी है।''

    इस अनोखी लड़की ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, तस्वीरें हुई वायरल

    महिला टीचर ने छात्र को किया मैसेज- 'सिंगल हूं और मिंगल होने को हूं तैयार'