Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता

    भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता बन गया है। चीन का नंबर उसके बाद है। साल 2014 में भारत में सोने की मांग 842.7 टन रही, जबकि चीन में यह 814 टन थी। व‌र्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की ताजा रिपोर्ट में यह बात कही गई।

    By Gunateet OjhaEdited By: Updated: Thu, 12 Feb 2015 08:25 PM (IST)

    मुंबई। भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता बन गया है। चीन का नंबर उसके बाद है। साल 2014 में भारत में सोने की मांग 842.7 टन रही, जबकि चीन में यह 814 टन थी। व‌र्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की ताजा रिपोर्ट में यह बात कही गई। फिलहाल पिछले साल की तुलना में सोने की मांग में 14 फीसद की गिरावट आई है। 2013 में भारत में सोने की मांग 974.8 टन रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गोल्ड डिमांड ट्रेंड्ज-2014' नामक रिपोर्ट में कहा गया कि भारत दुनिया में सोने के दो सबसे बड़े बाजारों में से एक है। 1995 में डब्ल्यूजीसी की शुरुआत के बाद से आभूषणों की मांग के लिए 2014 भारत का सबसे अच्छा साल रहा। इस साल देश में आभूषणों की मांग आठ फीसद बढ़कर 662 टन रही।

    2014 में करीब पूरे वर्ष सरकार की ओर से सोने के आयात पर बंदिशों के बावजूद शादी-विवाद को लेकर खरीदारी की वजह से देश में इसकी मांग बनी रही। मूल्यों में बात करें तो पीली धातु की मांग में 19 फीसद की गिरावट आई है। 2014 में 2,08,979.2 करोड़ रुपये मूल्य का सोना आया। जबकि 2013 में इसका मूल्य 2,57,211.4 करोड़ था। चीन में साल दर साल सोने की मांग 33 फीसद घटी है। पिछले दस साल में भारत और चीन में सोने की संयुक्त मांग की मात्रा 71 फीसद बढ़ी है।

    ग्लोबल स्तर पर सोने की वार्षिक मांग 3,924 टन रही। यह 2013 की तुलना में चार प्रतिशत कम है। इसी प्रकार 2014 में आभूषणों की कुल ग्लोबल डिमांड 2,153 टन रही, जो इससे पूर्व वर्ष की तुलना में दस फीसद कम है। रिपोर्ट कहती है कि 2014 में सोने की निवेश मांग मांग दो फीसद बढ़कर 905 टन पर पहुंच गई। 2013 में यह 885 टन थी।