Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको चाहिये सस्ता पेट्रोल..तो वोट देना न भूलें

    By Edited By:
    Updated: Wed, 09 Apr 2014 10:41 AM (IST)

    दिल्ली, गुडगांव और रोहतक के करीब 67 पेट्रोल पंप ऐसे हैं जहां आपको सस्ता पेट्रोल मिल सकता है। यदि आपको सस्ता पेट्रोल चाहिए तो आप 10 अप्रैल को वोट देना न भुलें। जी हां, दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल पंपों की खास पहल के तहत वोट डालने का निशान दिखाने वाले को एक लीटर पर 50 पैसे की छूट मिलेगी। दिल्ली समेत ए

    नई दिल्ली। दिल्ली, गुडगांव और रोहतक के करीब 67 पेट्रोल पंप ऐसे हैं जहां आपको सस्ता पेट्रोल मिल सकता है। यदि आपको सस्ता पेट्रोल चाहिए तो आप 10 अप्रैल को वोट देना न भूलें। जी हां, दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल पंपों की खास पहल के तहत वोट डालने का निशान दिखाने वाले को एक लीटर पर 50 पैसे की छूट मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली समेत एनसीआर में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोल पंपों ने एक खास पहल शुरू की है। 67 पेट्रोल पंपो पर वोट डालने के निशान को दिखाने पर प्रति लीटर 50 पैसे की छूट मिलेगी। लोगों को वोट देने के लिए उत्साहित करने के लिए अनोखी पहल है। कार और दोपहिया वाहन के मालिकों को सिर्फ अपनी अंगुली पर लगे निशान को दिखाना है जोकि वोट डालने का सबूत माना जाएगा। इस स्कीम को शाम 5 बजे तक चालू रखा जाएगा।

    फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स के महासचिव अजय बंसल ने कहा, 'हमने लोगों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पोस्टर कैंपेन लॉन्च किया है। इसकी जानकारी ऑटोमोबाइल मालिकों और ड्राइवर्स को दी जा रही है।' दिल्ली में कुल 398 पेट्रोल पंप हैं लेकिन यह डिस्काउंट स्कीम 67 पेट्रोल पंप पर ही है।

    चुनाव आयोग भी लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए अलग-अलग तरीके से जागरुक कर रहा है। चुनाव आयोग सेलिब्रिटीज को अपना ब्रांड अंबेसडर बनाकर भी चुनाव आयोग ने लोगों को वोट देने के लिए जागरुक करने की कोशिश कर रहा है।

    पढ़ें : पेट्रोल के दाम घटे, जनता को मिली राहत

    पढ़ें : रईसों की गाड़ियों के धुएं में उड़ गए सरकार के 12 हजार करोड़