Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं भविष्य के अजूबे, इन्हें देखकर आप हो जाएंगे हैरान

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    दुनिया को आप जितना अजीबो-गरीब समझते हैं, वो उससे भी ज्यादा अजीब है। कल्पना की कोई सीमा नहीं होती और लोग अपनी कल्पनाओं को वास्तविकता का रूप देने में पीछे नहीं हटते। चाहे जो भी हो लेकिन क्या आपने कभी ऐसी मोटरसाइकिलों की कल्पना की है जो कि देखने में किसी अंतरिक्ष विमान या फिर किसी सूटकेस की तरह लगें।

    Hero Image

    नई दिल्ली। दुनिया को आप जितना अजीबो-गरीब समझते हैं, वो उससे भी ज्यादा अजीब है। कल्पना की कोई सीमा नहीं होती और लोग अपनी कल्पनाओं को वास्तविकता का रूप देने में पीछे नहीं हटते। चाहे जो भी हो लेकिन क्या आपने कभी ऐसी मोटरसाइकिलों की कल्पना की है जो कि देखने में किसी अंतरिक्ष विमान या फिर किसी सूटकेस की तरह लगें। हो सकता है कि आपका ध्यान इसकी तरफ न गया हो, लेकिन ऐसी मोटरसाकिलों का कॉन्सेप्ट मॉडल तैयार करने में दुनिया के तकनीकी विशेषज्ञ पीछे नहीं है। आइये हम भी आपको इन अजीबो-गरीब लेकिन भविष्य में दिखने वाली ऐसी मोटरसाइकिलोंसे रू-ब-रू कराते हैं जिसकी कल्पना शायद आपने न की हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इवोल्व जेनॉन लाइटसाइकिल

    इस शानदार बाइक को सबसे पहली बार हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ट्रॉन में प्रयोग किया गया था। यह एक कॉन्सेप्ट मॉडल बाइक है जिसमें कंपनी ने लीथीएम बैटरी का प्रयोग किया है। इस बाइक में बेहद ही मजबूत फायबर क्रोम बॉडी का प्रयोग किया गया है जो कि बाइक को शानदार गति प्राप्त करने में मदद करता है। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने 32 इंच का पहिया प्रयोग किया है। इवोल्व जेनॉन लाईटसाइकिल में 40 किलोवाट यानी की 54 हॉर्स पॉवर के मोटर का प्रयोग किया गया है जो कि लगभग 100 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। इसके अलावा यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 100 मील तक का सफर करने में सक्षम है। इस शानदार बाइक की कीमत 55,000 डॉलर है।

    भारत में आ गई ब्रिटेन की ट्रायम्फ, अब होगा हार्ले-बीएमडब्ल्यू से मुकाबला

    कैमपैग्ना टी-रेक्स 14 आरआर

    अगर का इरादा हवा से बात करने का है तो कैमपैग्ना टी-रेक्स 14 आरआर आपको बेहद पसंद आयेगी। वैसे देखा जाये तो यह दिखती बाइक की तरह है लेकिन इसमें दोपहियों के बजाये तीन पहियों का इस्तेमाल किया गया है। इस थ्री व्हीलर को चलाने के बाद आपको फार्मूला वन रेसिंग ट्रैक का अनुभव होगा। कैमपैग्ना टी-रेक्स में 197 हॉर्स पॉवर का दमदार कावासाकी इंजन का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा 90 इंच का व्हील बेस, 130 इंच की लंबाई और 78 इंच की चौड़ाई से युक्त यह वाहन जब ट्रैक पर फर्राटा भरती है तो इसकी रफ्तार देखने लायक होती है। कैमपैग्ना मात्र 3.9 सेकेंड के भीतर ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा का रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

    वाह! क्या आप करेंगे दुनिया की सबसे लंबी बाइक पर सफर, जानें क्या है खास

    राइनो की शानदार यूनिसाइकिल

    राइनो की शानदार यूनिसाइकिल पोर्टलैंड की वाहन निर्माता कंपनी राइनो की इस शानदार यूनिसाइकिल बाइक का कोई जवाब नहीं है। दुनिया की वंडर बाइकों में शामिल यह बाइक न केवल अपने आकर्षक लुक के कारण मशहूर है बल्कि यह बाइक बहुउपयोगी है। यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 20 मील तक फर्राटा भरने में सक्षम है। इस बाइक की कीमत कंपनी ने लगभग 45,00 डॉलर तय की है। इसके स्टीयरिंग में ही सभी कंट्रोल सिस्टम दिये गये जिसकी मदद से चालक एक्सलेटर, ब्रेक और अन्य कंट्रोल्स का प्रयोग करेगा।

    नाम 'इंडियन' पर इंडिया की नहीं, ये मशहूर बाइक जल्द आएगी यहां

    बॉक्स स्कूटर

    जैसा कि नाम से ही यह आभास हो रहा है। यह एक तरह का बॉक्स है। जी हां, यह बाइक देखनें में तो किसी बॉक्स या फिर कंप्यूटर के सीपीयू की तरह दिखती है। लेकिन यह मामूली बॉक्स नहीं बल्कि शानदार स्कूटर है। यह दुनिया की सबसे अजीब बॉक्स स्कूटर है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 80 मील तक आसानी से फर्राटा भर सकता है। इस स्कूटर की कीमत 3,995 डॉलर है।

    जीरो मोटो

    जीरो मोटरसाइकिल्स अमेरिका की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है। जीरो मोटो दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कॉन्सेप्ट बाइकों को पेश करने के लिए प्रसिद्ध है।

    आई केयर

    इस बाइक का निर्माण एन्जाईम ग्रूप ने किया है जो कि कॉन्सेप्ट बाइकों के निर्माण के लिए विश्व विख्यात है। इस बाइक को बाइकिंग के दुनिया में एस्टन मार्टिन की संज्ञा दी गई है। इसके अलावा इस बाइक में 1800 सीसी का 6 सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया गया है, जो कि इस बाइक को बेहद ही दमदार शक्ति प्रदान करती है।

    हार्ले डेविडसन

    सिरका हाल ही में हार्ले ने दुनिया के सामने अपनी कॉन्सेप्ट बाइक हार्ले डेविडसन सिरका को पेश किया था। कंपनी ने अपनी इस कॉन्सेप्ट बाइक में भी बेहद ही हैवी सीसी की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है। आपको बता दें कि इस बाइक की डिजायनिंग मिग्युएल कॉट्टो ने किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस बाइक के उत्पादन वर्जन को आगामी वर्ष 2020 में दुनिया की सड़कों पर पेश करेगी। अभी कंपनी अपने इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है। हार्ले डेविडसन ने अपनी लोकप्रियता के अनुरूप ही इस बाइक में 883 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया है।

    पेरावेस मोनोट्रेसर

    पेरावेस मोनोट्रेसर एक बेहद ही अद्भुत बाइक है, चारो तरफ से कवर यह बाइक आपको एक महफूज बंद केबिन का अहसास कराती है। यह एक स्पोर्ट बाइक के साथ-साथ फैमिली करियर भी है। जी हां दो पहियो पर फर्राटा भरने वाली इस बेहतरीन बाइक में आपको कार का भी पूरा मजा मिलेगा। इस बाइक को चारो तरफ से कवर किया गया है जो कि आपको भारी धूप और धूल दोनों से बचायेगी। इस बाइक में 150 किलोवॉट (200 हॉर्स पॉवर) के मोटर का इस्तेमाल किया गया है।

    यूनो साइकिल

    यह एक बेहद ही शानदार बाइक है, देखने में यह आपको एक छोटी सी यूनो साइकिल की तरह लग रही होगी। आपको बता दें कि इस बेहतरीन बाइक का निर्माण बेन गुलाक ने किया था। यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि यह एक ड्यूअल ट्रैक बाइक है जो कि मोटरसाइकिल के अलावा यूनो साइकिल का भी रुप ले लेती है। इस बाइक में लीथीयम बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो कि फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लेती है।

    बीआरपी कैनएम स्पाईडर आर-एस

    आस्ट्रीया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बीआरपी रोटेक्स ने इस शानदार बाइक बीआरपी कैनएम स्पाईडर आर-एस का निर्माण किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज इस बाइक का अपने सेग्मेंट में कोई जवाब नहीं है। कंपनी ने इस बाइक में कुल तीन पहियो का प्रयोग किया है। बीआरपी ने इस बाइक में 999 सीसी की क्षमता का शानदार वी-ट्वीन इंजन का इस्तेमाल किया है। जो कि बाइक को 106 हॉर्स पॉवर की शक्ति प्रदान करता है। इस बाइक की कीमत 16,499 डॉलर तय की गई है।